Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांद-सा रोशन हो जाएगा चेहरा, Red Aloe Vera से म‍िलेगी ऐसी खूबसूरती क‍ि हर कोई कहेगा- वाह!

    एलोवेरा का पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है। इसके इतने फायदे हैं कि इसके जैसा दूसरा कोई पौधा मिलना मुश्किल है। आमतौर पर हरे एलोवेरा के बारे में आपने सुना होगा लेक‍िन हम आपको Red Aloe Vera के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी स्किन के लिए काफी लाभदायक हो सकती है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    त्‍वचा की सेहत का खास ख्‍याल रखता है Red Aloe Vera। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। एलोवेरा का नाम जब भी आता है तो द‍िमाग में सबसे पहले खूबसूरती का ख्‍याल आने लगता है। ये एक ऐसा पौधा है जो स्किन, सेहत और बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का खात्‍मा करता है। अक्‍सर आपने हरे रंग का ही एलोवेरा देखा होगा, लेक‍िन आपको बता दें क‍ि एलोवेरा लाल रंग का भी होता है। जो हरे वाले से ज्‍यादा फायदेमंद होता है। रेड एलोवेरा को 'कुमारी' भी कहा जाता है। ये एक खास प्रकार का एलोवेरा है जो अपनी अद्भुत खूबसूरती और सेहत से भरपूर गुणों के लिए जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि रेड एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स अच्‍छी खासी मात्रा में पाए जाते हैं। यह स्किन केयर के लिए एक प्राकृतिक समाधान है, जो आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देने के साथ ही कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। आज हम आपको रेड ऐलोवेरा के फायदे बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    स्‍क‍िन को दे नमी

    रेड एलोवेरा में पानी भरपूर मात्रा में होता है। अगर हम चेहरे पर इसे लगाते हैं तो हमारी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है। यह ड्राई और डल स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने में मददगार है।

    डार्क स्पॉट्स हटाए

    रेड एलोवेरा त्वचा के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने का बेहतर तरीका है। अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा लगाते हैं तो त्वचा का रंग एक समान होता है और दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Red Aloe Vera Benefits: त्वचा को सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, जवां भी बनाए रखेगा लाल एलोवेरा, जानें इसके अनोखे फायदे

    सूजन को करे कम

    रेड एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन, रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। जिन लोगों की त्‍वचा सेंसिटिव होती है, उन्‍हें इसका इस्‍तेमाल जरूर करना चाह‍िए। क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन की समस्याएं, जैसे- सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।

    घावों को जल्‍दी भरने में असरदार

    रेड एलोवेरा एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ये त्‍वचा पर होने वाले कि‍सी भी घावों को जल्दी भरने में मदद करता है। अपने औषधीय गुणों से ये हमारी स्किन को कई तरह के इन्फेक्शन से भी बचाता है।

    झुर्रियां खत्‍म करे

    रेड एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही ये स्‍क‍िन की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है। इससे आपका चेहरा एकदम फ्रेश नजर आता है।

    सनबर्न से राहत

    ये स्‍क‍िन को ठंडक प्रदान करता है। इससे सनबर्न से राहत म‍िलती है। यह डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करने का काम करता है और इसे स्वस्थ बनाता है।

    ऐसे करें रेड एलोवेरा का इस्‍तेमाल

    • फेस पैक
    • स्किन मॉइस्चराइजर
    • स्क्रब के रूप में

    ध्‍यान रखें ये बातें

    • रेड एलोवेरा का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • शुद्ध और ऑर्गेनिक रेड एलोवेरा का ही इस्‍तेमाल करें।
    • जलन या रिएक्शन होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में चाहिए यंग और ग्लोइंग स्किन, तो इस तरह करें Aloe Vera का इस्तेमाल 

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।