Brown Sugar Skin Benefits: वक्त से पहले नजर आने वाली झुर्रियों को करें बाय-बाय, ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से
Brown Sugar Skin Benefits धूप धूल पॉल्यूशन ने छीन लिया है आपकी स्किन का निखार और चेहरे पर वक्त से पहले नजर आने लगी है झुर्रियां? तो जाहिर सी बात है आप इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाती होंगी लेकिन क्या आपने ब्राउन शुगर ट्राय किया है? अगर नहीं तो यहां जानें इससे त्वचा को होने वाले फायदे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Brown Sugar Skin Benefits: चेहरे पर जमी धूल, गंदगी को हटाने के लिए स्क्रबिंग करना बहुत ही जरूरी चीज़ है। हफ्ते मे एक से दो बार की स्क्रबिंग डेड स्किन, टैनिंग जैसी कई समस्याओं को हल कर सकती है, लेकिन अगर आपको स्किन बहुत ज्यादा डल नजर आ रही है, बिल्कुल भी ग्लो नजर नहीं आता और तो और समय से पहले चेहरा बूढ़ा भी नजर आने लगता है, तो इन सारी परेशानियों के लिए आप अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें ब्राउन शुगर। ब्राउन शुगर में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-बी के अलावा और भी कई तत्व होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
ब्राउन शुगर और हनी स्क्रब
सामग्री- 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर, 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद, 1 बड़ा चम्मच जैतून या नारियल तेल
ऐसे करें इस्तेमाल
- सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें।
- चेहरे पर इसे लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें।
- इसे भी हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है।
ब्राउन शुगर और नारियल तेल का स्क्रब
सामग्री- 1/2 कप ब्राउन शुगर. 1/2 कप नारियल का तेल, एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें इच्छानुसार
ऐसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में सारी चीज़ों को मिला लें।
- इसे अपने चेहरे पर कम से कम 10 मिनट लगाकर रखें फिर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए इसे धो लें।
- इसे हफ्ते में एक बार का इस्तेमाल काफी होगा।
ब्राउन शुगर के फायदे
- ब्राउन शुगर में विटामिन बी, प्रोटीन, जिंक, कॉपर और ग्लाइकोलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं। इसे लगाने से स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम दूर होती हैं।
- ब्राउन शुगर की मदद से ऑयल ग्लैंड्स डीप क्लीन हो जाते हैं। जिससे चेहरे कील-मुंहासे तो दूर रहते ही हैं साथ ही दाग-धब्बे भी हल्के होते जाते हैं।
- ब्राउन शुगर से स्क्रब करने से चेहरे पर ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है और वो जवां नजर आता है।
- ग्लाइकोलिक एसिड होने की वजह से ब्राउन शुगर मेलेनिन को कंट्रोल करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग की प्रॉब्लम भी दूर होती है।
- ब्राउन शुगर में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इससे झुर्रियां, फाइन लाइंस दूर होती हैं।
- ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या भी दूर होती है।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।