Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghee Benefits For Hair: घी से करेंगी स्कैल्प की मसाज, तो बालों से जुड़ी ये समस्याएं होंगी दूर

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 01:04 PM (IST)

    Ghee Benefits For Hair अगर आप बेजान रूखे और दो मुहें बालों से परेशान हैं तो आपको घी से स्कैल्प की मसाज ज़रूर करनी चाहिए। घी में मौजूद गुण बालों की सेहत के लिए लाभदायक साबित होते हैं। आइए जानें कि घी के बालों के लिए क्या फायदें हैं।

    Hero Image
    Ghee Benefits For Hair: घी से बालों की मसाज क्या फायदेमंद होती है?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ghee Benefits For Hair: बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम कई जतन करते हैं। तेल मालिश से लेकर, हेयर पैक, हेयर सीरम और घरेलू नुस्खों तक, कोई क़सर नहीं छोड़ना चाहते। एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों को धोने से पहले तेल से स्कैल्प और बालों की मसाज ज़रूर करनी चाहिए। इससे ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है और बालों को पोषण भी मिलता है। मालिश करने से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए बालों के टाइप के हिसाब से तेल का चयन भी अहम होता है। नारियल तेल, बादाम का तेल, सरसों का तेल, कैस्टर ऑयल, कलोंजी का तेल आदि से स्कैल्प की मसाज को लाभदायक माना जाता है। कई लोग स्कैल्प पर घी का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या सच में घी स्कैल्प और बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है? आइए जानें..

    बालों की घी से मसाज करने के क्या फायदे होते हैं?

    1. घी में गुड कोलेस्ट्रॉल और फैटी एसिड्स होते हैं, जो शरीर को हेल्दी बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा घी से हाथों-पैरों की मालिश भी की जाती है, ताकि सर्दियों में त्वचा कोमल रहे। साथ ही घी बालों की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आपके बाल बेजान, रूखे और खराब हो रहे हैं, तो आपको घी से ज़रूर मालिश करनी चाहिए।
    2. घी फैटी एसिड्स से भी भरपूर होता है, जो स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को नमी पहुंचाता है, जिससे बालों की सेहत बनी रहती है। अगर आप स्कैल्प पर घी से मालिश करते हैं, तो इससे बालों मुलायम बनेंगे और शाइन भी आएगी। अगर आपके बाल ज़्यादा रूखे हैं, तो आप घी से डीप कंडिशनिंग भी कर सकती हैं।
    3. घी गुनगुना कर आप स्कैल्प की मसाज कर सकती हैं, इससे ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है। जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल मोटे और लंबे होते हैं। घी में मौजूद विटामिन-ए और डी बालों में जान डालने का काम करते हैं।
    4. अगर आपके बाल कलरिंग या स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से खराब होते जा रहे हैं, तो आपको घी से मसाज ज़रूर करनी चाहिए। इससे एक-दो बार में ही बालों में निखार आ जाएगा। विटामिन-ए, डी, के2, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को ज़रूरी पोषण देते हैं, जिससे दो मुंहें बाल से छुटकारा मिलता है। साथ ही बाल फ्रिज़ी नहीं होते और उनमें चमक आती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik