Kasturi Manjal Benefits: झुर्रियां और फाइन लाइन्स झट से होंगी दूर, बस करें हज़ारों गुणों से भरे कस्तूरी मंजल का उपयोग
Kasturi Manjal Benefits आज हम बात कर रहे हैं कस्तूरी मंजल की जिसे वाइल्ड हल्दी भी कहा जाता है। इसके गुण आपको कई तरह की स्किन एलर्जी और दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kasturi Manjal Benefits: कस्तूरी मंजल पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में बना हुआ है। खासतौर पर स्किन केयर गुणों की वजह से। अगर आप पहली बार इसके बारे में पढ़ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
हल्दी अपने हज़ारों फायदों के बारे में जानी जाती है, फिर चाहे सेहत हो या फिर त्वचा के लिए। न सिर्फ मज़बूत एंटी-बैक्टीरियल बल्कि इसके एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-एजिंग गुणों की वजह से इसे अपने स्किन केयर में ज़रूर शामिल करना चाहिए। आपके इससे फेस मास्क तैयार कर सकती हैं, या फिर पानी में मिलाएं और पी लें। इसमें मौजूद गुण चोट को ठीक करते हैं और सूजन भी दूर करते हैं।
हल्दी की तरह कस्तूरी मंजल भी स्किन और सेहत से जुड़े कई तरह के फायदों के बारे में जाना जाता है। यह कटने और घायल होने पर आराम दिला सकता है। तो आइए जानें कि कस्तूरी मंजल किस तरह त्वचा को फायदा पहुंचाता है।
टैन: कस्तूरी मंजल असल में टैनिंग दूर करने वाले अपने गुणों की वजह से चर्चा में आया। टैनिंग दूर करने के लिए कस्तूरी हल्दी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और त्वचा पर हल्की परत लगा लें। इससे त्वचा की टैनिंग दूर होती है और हाइपर-पिग्मेंटेशन और डार्क सर्कल्स जैसी समस्या भी धीरे-धीरे पीछा छोड़ देती है।
फेशियल हेयर: कस्तूरी मंजल प्राकृतिक तौर पर चेहरे के बालों को हटाने का काम करती है। इसके लिए बेसन में कस्तूरी मुंजल और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने का इंतज़ार करें। जब सूख जाए, तो इस हाथों से रगड़कर निकालें और फिर पानी से चेहरे को धो लें।
एक्ने: कच्ची हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इसे एक्ने के इलाज के लिए बेहतरीन बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन से अतिरिक्त ऑयल और एक्ने की वजह बनने वाले कीटाणु दूर होते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या दूर होती है। कस्तूरी हल्दी से एक्ने के निशान और त्वचा पर मौजूद ब्लैमिश दूर हो जाते हैं।
लंबे समय तक रखता है जवां: एंटी-ऑक्सीडेंट्सस एंटी-माइक्रोबियल और एंटीइंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर कस्तूरी मंजल, आपके रक्त से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, ऑक्सीडेटिव नुकसान को ठीक करने का काम करती है। अगर आप कस्तूरी मंजल से बना फेस पैक चेहरे पर लगाइंगी तो इससे झुर्रियां, चेहरे पर उम्र बढ़ने के निशान दूर कर त्वचा को ग्लो और चमक देने का काम करती है।
सैकल्प की त्वचा के लिए: अगर आपका स्कैल्प अक्सर खुजली, डैंड्रफ और इरिटेशन का शिकार रहता है, तो कस्तूरी मंजल आपके बड़े काम आ सकता है। डेड स्किन सेल बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और तेल के प्रोडक्शन को रोकते हैं, जो बालों को हाइड्रेशन देने का काम करता है। तेल में कस्तूरी मंजल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं जिससे न सिर्फ सिर की त्वचा हाइड्रेट होती है बल्कि डैंड्रफ भी दूर होती है। इसके अलावा तेल में कस्तूरी मंजल, एलोवेरा जेल मिलाकर सिर की मालिश करने से भी आपको काफी आराम पहुंचेगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik
__________________________________________
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।