Karwa Chauth 2020 Mehndi Designs: करवा चौथ पर अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स से
By Ruhee ParvezEdited By:
Updated: Wed, 28 Oct 2020 04:10 PM (IST)
Karwa Chauth 2020 Mehndi Designs फिल्मों और सीरियल्स की वजह से करवा चौथ के व्रत का महत्व कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। यह एक ऐसा व्रत है जो एक पति-पत्नी का प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान दिखाता है।
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2020 Mehndi Designs: करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जिसका भारतीय महिलाएं साल भर इंतज़ार करती हैं और महीनों पहले इसकी तैयारियों में जुट जाती हैं। इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फिल्मों और सीरियल्स की वजह से इस व्रत का महत्व कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। यह एक ऐसा व्रत है, जो एक पति-पत्नी का प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान दिखाता है। वैसे, तो ये व्रत सिर्फ शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होता है, लेकिन अक्सर कुंवारी लड़कियां भी इसे अपनी भविष्य के पति के लिए रखती हैं।
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे व्रत में आजकल कई चीज़ों पर ध्यान दिया जाने लगा है। यहां महिलाएं अपने कपड़े, फैशन, मेकअप और लुक पर काफी ध्यान देती हैं।
महिलाए पूरे 16 श्रृंगार के साथ सजने के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। इस खास व्रत के लिए महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं। पूरे साज- श्रृंगार के साथ औरतें अपने पति के लिए तैयार होती हैं।
इस खास दिन की तैयारी महिलाएं काफी पहले से ही शुरू कर देती हैं। हमें यकीन है कि आप में से कई लोगों ने अपनी मनपसंद साड़ी खरीद ली होगी तो किसी ने मेकअप चुन लिया होगा, लेकिन क्या आपने मेहंदी के बारे में सोचा?
ज़ाहिर है 16 श्रृगांर में अगर मेहंदी ना हो तो वह अधूरा-सा लगता है। इस करवा चौथ के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए लेटेस्ट और स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन, जो आपको काफी पसंद आएंगे।
अगर आपको मेहंदी से भरे हाथ पसंद हैं तो ऐसे डिज़ाइन चुन सकती हैं:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।