Kaftan Styling Tips: इन तरीकों से कैरी करें काफ्तान ड्रेस, मिलेगा स्टाइलिश और स्लिम लुक
Kaftan Styling Tips काफ्तान ड्रेसेज़ को अगर आप सही तरीके से कैरी करें तो ये हर एक ओकेज़न पर आपको अलग और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इन्हें आप बीच वेयर के अलावा पार्टीज़ शादी जैसे मौकों पर भी पहन सकती हैं जानें कैसे।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kaftan Styling Tips: खूबसूरत और लूज़ काफ्तान को ज्यादातर महिलाएं बीच वेयर के तौर पर ही इस्तेमाल करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है इसे आप ऑफिस से लेकर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग, किटी पार्टीज़ से लेकर डिनर डेट तक पर पहनकर नजर आ सकती हैं खूबसूरत। कलर्स से लेकर डिज़ाइन, फैब्रिक, पैटर्न तक में इतनी सारी वैराइटी मौजूद है कि इनसे आप हर एक मौके पर पा सकती हैं अलग लुक। तो अगर आप काफ्तान ट्राय करने की सोच रही हैं, तो जान लें इसे स्टाइल करने के कुछ बेसिक टिप्स।
सही फैब्रिक चुनना है जरूरी
मौके के हिसाब से चुनें काफ्तान, जैसे- अगर आप पिकनिक या डे आउटिंग पर जा रही हैं, तो कॉटन, शिफॉन के कॉफ्तान बेस्ट रहेंगे। जो पसीने को आसानी से सोख लेते हैं और ये लाइट फैब्रिक होने की वजह से इन्हें कैरी करना भी आसान होता है। वहीं अगर आप ईवनिंग पार्टी में काफ्तान पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए जॉर्जेट, रेयॉन, सैटिन या सिल्क काफ्तान बेस्ट रहेंगे।
लेंथ पर दें ध्यान
लॉन्ग और शार्ट दोनों तरह के काफ्तान आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन इसे भी चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऑफिस में काफ्तान पहनने वाली हैं तो मीडियम लेंथ का प्रिंटेड काफ्तान अच्छा ऑप्शन है जिसे आप लैंगिग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं कैजुअल आउटिंग के लिए शार्ट लेंथ के काफ्तान को स्लिम फिट जींस या शार्ट के साथ टीमअप कर लुक को करें कंप्लीट। और वेडिंग फंक्शन के लिए प्लोर लेंथ काफ्तान है बेस्ट च्वॉइस।
सही जूलरी के साथ करें कैरी
काफ्तान में स्टाइलिश लुक के लिए उसके साथ कैरी की जाने एक्सेसरीज़ पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर काफ्तान ऑलरेडी वर्क वाला है तो इसके साथ सिंपल टॉप्स और एक रिंग पहनना काफी रहेगा। प्रिंटेड काफ्तान के साथ पतला सा नेकलेस और एक ब्रेसलेट काफी है लुक को ग्लैमररस बनाने के लिए।
फुटवेयर का चुनाव
प्रिटेंड काफ्तान के साथ न्यूड कलर के हील्स पहनें। वैसे वेजेज़ भी इसके साथ कैरी किए जा सकते हैं। और अगर आप इसे ऑफिस की किसी पार्टी या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग में पहनने वाली हैं तो हाई हील्स के साथ पेयर करें।
Pic credit- etsy, azafashions/Pinterest
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।