Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत पर लगानी है शभुन की मेहंदी, तो बेस्ट रहेंगे ये 5 आसान डिजाइन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:52 PM (IST)

    जितिया व्रत जो उत्तर भारत में मनाया जाता है तीन दिनों का त्योहार है और छठ पर्व की तरह ही नहाय-खाय से शुरू होता है। इस त्योहार में मेहंदी का विशेष महत्व है। इस लेख में त्योहार के लिए कुछ आसान मेहंदी डिजाइन दिए गए हैं जिनमें फूल बेल मारवाड़ी और मोर डिजाइन शामिल हैं। ये डिजाइन लगाने में आसान हैं और हाथों को खूबसूरत बनाती हैं।

    Hero Image
    जितिया स्पेशल त्योहार के लिए झटपट और आसान मेहंदी डिजाइन (Picture Credit- AI Generated Image)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जितिया व्रत हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो मुख्य रूप उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह तीन दिनों तक चलने वाला एक पर्व है, जो काफी हद तक छठ पर्व की तरह ही मनाया जाता है। छठ पर्व की ही तरह इसकी शुरुआत भी नहाय-खाय से होती है और तीसरे दिन इसका पारण किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हर पर्व का अपना अलग महत्व है और मेहंदी हर मौके लिए परफेक्ट मानी जाती है। मेहंदी के बिना हर त्योहार अधूरा माना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही आसान-सी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें लगाना बेहद आसान है और झटपट इसे बना सकते हैं।

    डिजाइन-1

    जितिया के मौके पर आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। सिंपल फूल और बेलों से बनी यह डिजाइन आपके हाथों को खूबसूरत लुक देती है और इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। यह डिजाइन मेहंदी की ट्रेडिशनल डिजाइन है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट होती है।

    डिजाइन- 2

    अगर आप काम के चक्कर में मेहंदी नहीं लगा पाई हैं, तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। हाथों के बीच सिंपल गोल फूल और आसपास मिनिमल डिजाइन लगाने में आसान तो है ही, साथ काफी डिसेंट और क्लासी भी लगती है।

    डिजाइन- 3

    अगर आप भरे हाथों वाली मेहंदी ट्राई करना चाहती है, तो इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें। मारवाड़ी स्टाइल यह मेहंदी आपको फेस्टिव लुक देगी और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

    डिजाइन- 4

    जब भी मेहंदी लगाने की बात आती है, जो मोर डिजाइन वाली मेहंदी लोगों की पहली पसंद होती है। हाथों पर लगाई जाने वाली मोर डिजाइन थोड़ी मुश्किल जरूर होती है, लेकिन यह काफी खूबसूरत लगती है। खासकर त्योहारों के मौके पर यह काफी जंचती हैं।

    डिजाइन- 5

    अगर आप कम समय में झटपट लगने वाली मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो फ्रेंच मेहंदी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। कलाई से लेकर एक उंगली तक लगाई जाने वाली ये डिजाइन काफी मिनिमल और खूबसूरत होती है, जिससे आप शभुन की मेहंदी भी लगा पाती हैं और आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाती है।

    यह भी पढ़ें- बिना इसके अधूरी है शादी-त्योहारों की रौनक, शृंगार से कहीं बढ़कर है हथेली पर सजी मेहंदी की अहमियत

    यह भी पढ़ें- वर्किंग वुमन से लेकर हाउसवाइफ तक, सबके लिए हैं बेस्ट ये Latest Mehndi Designs