Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Keratin Treatment, Good Or Bad?: क्या हैं केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान?

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 08:07 AM (IST)

    Keratin Treatment Good Or Bad? ज़्यादातर लोग जहां बालों की नई-नई तरह की परेशानियों से जूझते हैं वहीं ये लोग बिना किसी समस्या के बाल लहराते चलते हैं जिससे हमें काफी जलन होती है।

    Keratin Treatment, Good Or Bad?: क्या हैं केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Keratin Treatment, Good Or Bad?: खूबसूरत बाल ऐसी चीज़ हैं जिनकी लोग सराहना भी करते हैं और इनसे जलते भी हैं। हालांकि, कुछ ही ऐसे खुशनसीब लोग होते हैं जिन्हें खुबसूरत बाल नसीब होते हैं। हम में से ज़्यादातर लोग जहां बालों की नई-नई तरह की परेशानियों से जूझते हैं, वहीं ये लोग बिना किसी समस्या के बाल लहराते चलते हैं, जिससे हमें काफी जलन होती है। इसिलए अब समय आ गया है कि हम अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू उपायों को छोड़ एक बार विज्ञान का सहारा लें। ब्यूटी इंडस्ट्री में वैसे तो हाल ही में क्रांतिकारी तरीके से खूब तरक्की हुई है। इनमें से ही एक ट्रीटमेंट है...केराटिन। इस ट्रीटमेंट को बड़ी संख्या में सफलता के साथ फैन्स भी मिले हैं। आप भी इसे आज़माना जाते हैं? तो इससे पहले क्यों और कैसे केराटिन आपके बालों को सिल्की स्मूद बना देता है।

    क्या केराटिन?

    केराटिन वो सबसे ज़रूरी प्रोटीन है जो हमारे बालों में प्राकृतिक तौर पर मौजूद होता है। बालों में न सिर्फ केराटिन बल्कि इससे जुड़े कई प्रोटीन भी मौजूद होते हैं। यह आपके बालों की अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुरक्षा करता है और साथ ही इन्हें स्वस्थ रखने का काम भी करता है। सूरज, प्रदूषण या रसायनों जैसे बाहरी कारकों के संपर्क में आने या आपकी जीवनशैली में बदलाव के कारण बालों में मौजूद केराटिन ख़त्म हो जाता है। इसी वजह से आपके बाल रूखे, खराब और बेजान हो जाते हैं। 

    क्या करता है केराटिन ट्रीटमेंट?

    केराटिन ट्रीटमेंट महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी पॉपुलर है। इसकी वजह यह है कि इस ट्रीटमेंट में आपको बालों को केराटिन अलग से दिया जाता है, जिससे बालों में चमक लौट आती है, वो मुलायम हो जाते हैं और फ्रिज़ी नहीं रहते। केराटिन की गैरमौजूदगी में  आपके बाल फ्रिज़ी, उलझे और टूटने लगते हैं। एक केराटिन ट्रीटमेंट मूल रूप से खोए हुए प्रोटीन को आपके बालों के स्ट्रैंड्स में डालकर उन्हें फिर से हेल्दी बनाता है।

    केराटिन ट्रीटमेंट में क्या होता है?

    इस ट्रीटमेंट के बाद बाल मुलायम और चमकते हैं, लेकिन कुछ महीने बाद ये दोबारा पहले जैसे हो जाएंगे। ये ट्रीटमेंट स्ट्रेटनिंग या फिर रीबॉन्डिंग जैसा नहीं है। ये सिर्फ बालों को चमकदार और मुलायम बनाएगा, इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं होंगे। केराटिन सिर्फ एक सुपर स्ट्रॉन्ग डीप कंडिशनिंग है। 

    प्री-ट्रीटमेंट

    सेलॉन जाने से पहले ये देख लें कि ये ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए सही है भी या नहीं। आपके दोस्त या भाई/बहन के लिए ट्रीटमेंट काम आया था इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपके लिए भी बेस्ट होगा। अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो घुंघराले और फ्रिज़ी बालों के लिए ही ये ट्रीटमेंट बेस्ट है। वहीं, अगर आपके बाल सीधे और सुलझे हुए हैं तो आपके इस ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं है। 

    पोस्ट ट्रीटमेंट

    ट्रीटमेंट के बाद, ट्रीटमेंट के 48 घंटों तक आप बालों को धो नहीं सकते और न ही इन्हें बैंड से बांध सकते हैं इसलिए सिर्फ एक अच्छे ड्राय शैम्पू से ही बाल साफ करें। हालांकि, ट्रीटमेंट के बाद आपके लिए बालों को संभालना ज़्यादा आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अपने हेयर केयर में किसी तरह के बदलाव नहीं करने हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner