Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhu & Ira's Wedding: मधु मंटेना की दुल्हन इरा त्रिवेदी ने शादी में पहनी पिंक सिल्क साड़ी, लगीं बेहद खूबसूरत

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 11:21 AM (IST)

    Madhu Iras Wedding 11 जून 2023 को मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध गए। जिसकी तस्वीरें इरा त्रिवेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इरा ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    Hero Image
    Madhu & Ira's Wedding: इरा ने शादी में पहनी पिंक सिल्क साड़ी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Madhu & Ira's Wedding: फिल्ममेकर मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं इरा त्रिवेदी से शादी कर ली है। 11 जून 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी की तस्वीरें इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों बहुत खुश लग रहे हैं। इरा का वेडिंग आउटफिट तो और भी ज्यादा कमाल का लग रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म मेकर मधु मंटेना ने इरा त्रिवेदी संग रचाई शादी

    11 जून 2023 को शादी के बाद मधु मंटेना की पत्नी इरा त्रिवेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज़ में मधु अपनी दुल्हन इरा को वरमाल पहना रहे हैं। एक दूसरी फोटो में वो उनके हाथों पर किस रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने लिखा है, "मैं अब पूरी हो गई हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Movie’ing Moments (@movieingmoments)

    शादी में पिंक सिल्क साड़ी में नजर आईं इरा 

    दुल्हन इरा ने शादी पर लहंगा नहीं बल्कि साड़ी पहना। ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में इरा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। पिंक कलर की ओम्ब्रे-शेड सिल्क साड़ी पर सुनहरे प्रिंट थे। साड़ी को हल्के गुलाबी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ टीमअप किया था। इसके साथ स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी, चूड़ियां, गोल्ड कमरबंद, मिनिमल मेकअप और गजरे से सजा हेयरडू उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। 

    दूल्हा बने मधु मंटेना ने आइवरी कलर का धोती-कुर्ता पहना था। इस सिंपल से आउटफिट में भी वो काफी जंच रहे थे।

    मधु और इरा की लव स्टोरी

    मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी काफी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। मसाबा गुप्ता से पहले मधु ने इरा को प्रपोज भी किया था, लेकिन तब किसी वजह से बात नहीं बन पाई थी। जिसके बाद मधु ने मसाबा से शादी कर ली थी। शादी के 3 साल बाद उनका तलाक हो गया, जिसके बाद एक बार फिर मधु ने इरा के सामने प्रपोजल रखा और इस बार इरा ने इसे एक्सेप्ट कर लिया।   

    Pic credit- iratrivedi/Instagram