Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan Ethnic Look: लाल दुपट्टे और चूड़ियों में दिखीं सारा अली खान, देखें उनका कम्पलीट एथनिक लुक

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2020 10:51 AM (IST)

    Sara Ali Khan Ethnic Look सारा अली खान काफी दिनों बाद एथनिक लुक में नज़र आईं। उन्होंने सफेद स्लीवलेस कुर्ती के साथ नीले रंग की सलवार और लाल दुपट्टे को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sara Ali Khan Ethnic Look: लाल दुपट्टे और चूड़ियों में दिखीं सारा अली खान, देखें उनका कम्पलीट एथनिक लुक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sara Ali Khan Ethnic Look: बॉलीवुड की डीवा एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया गया था। वह अपनी किसी फिल्म की डबिंग के लिए यहां पहुंची थीं। सारा हमेशा की तरह इस बार भी एथनिक कपड़ों में स्टनिंग लग रही थीं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा ने इसके लिए सफेद स्लीवलेस कुर्ती पहनी थीं, जिसमें सामने की तरफ स्लिट के साथ लेस का काम था। उन्होंने इस सफेद कुर्ते को कॉन्ट्रास लुक के लिए नीले रंग की प्रिंटेड सलवार के साथ स्टाइल किया था। सिर्फ इतना ही नहीं सारा ने लाल रंग के शिफॉन दुपट्टे के साथ अपना लुक पूरा किया था। 

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #saraalikhan Clicked in Andheri . #yogenshah @yogenshah_s

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    हालांकि, एथनिक कपड़ों के साथ सारा का लाल रंग की चूड़ियों को स्टाइल करना सबको पसंद आया। वहीं, मेकअप की बात करें तो सारा ने सिर्फ लिप ग्लॉज़ लगाया था। वहीं, अपने बालों को बीच की मांग निकालकर खुला छोड़ा था। सारा ने सफेद रंग के फ्लैट फुटवियर के साथ अपना एथनिक लुक पूरा किया था।  

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #saraalikhan Clicked in Andheri . #yogenshah @yogenshah_s

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    सारा की फिल्मों की बात करें तो, सारा जल्द ही फिल्म 'लव आज कल 2' में नज़र आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में सारा और कार्तिक की रोमांटिक केमेस्ट्री युवाओं को खूब पसंद आ रही है। सारा और कार्तिक पहली बार पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे। इसमें दो समयकाल के मोहब्बत को दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है। यह फिल्म इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    इसके अलावा सारा अली खान, वरुण धवन के ऑपोज़िट फिल्म 'कुली नं-1' की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली है।