नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kareena Kapoor Khan Bridal Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने से पहले उनके फोटोशूट्स अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। 39 साल की ये एक्ट्रेस जब से इंस्टाग्राम पर आई हैं, तब से अपने ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज़ के साथ सभी को इम्प्रेस कर रही हैं।
कुछ समय पहले ही इस एक्ट्रेस ने एक मैगज़ीन के फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अनीता डोंगरे का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इसके बाद से उनके पुराने फोटोशूट्स से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साल 2018 में करीना कपूर ने अपने दोस्त और पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर फराज़ मानन के लिए फोटोशूट किया था।
The Muse #farazmanan #kareenakapoorkhan #hautecouture #kareenakapoor #farazmanandubai
ये तस्वीरें ज़रूर पुरानी हैं लेकिन फिर भी करीना कपूर का ये ब्राइडल लुक आपका दिल जीत लेगा। तस्वीर में करीना गोल्ड और लाल लहंगा पहने नज़र आ रही हैं। पारंपरिक लेकिन फिर भी मॉडर्न दिखने वाला ये लहंगा, गर्मी के मौसम की शादी के लिए परफेक्ट है। करीना ने लाल रंग का हाई-वेस्ट लहंगा पहना था।
उन्होंने इसे बोटनेक और पूरी आस्तीन के शिमरी ब्लाउज़ के साथ मैच किया था। ये लहंगा उन दुल्हनों के लिए बेस्ट है जिन्हें लहंगे में ज़्यादा लाल रंग पसंद नहीं आता। करीना ने इस लहंगे के साथ ब्रेडेड बन बनाया था। मेकअप में उन्होंने स्मोकी आइज़, हाइलाइटेड चीक्स और न्यूड लिप्स रखे थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप