Orange And Gold Lehenga: लाल रंग हुआ पुराना अब शादी में पहनें ऐसा गोल्ड और नारंगी रंग का लहंगा!
Orange And Gold Lehenga रवलीन ने अपनी शादी के लिए दो शेड का खूबसूरत लहंगा चुना था। उनका लहंगा गोल्ड और ऑरेंज के साथ गोल्ड डिज़ाइन के काम का था और ब्लाउज़ ऑरेंज रंग का।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Orange And Gold Lehenga: शादियां जितनी ग्रैंड होती है दुल्हनें के अटायर या लहंगे भी उतने ही अलग और ग्रैंड होते हैं। लाल रंग को छोड़ आजकल दुल्हनें पिंक से लेकर ग्रीन और ब्लू रंग चुन रही हैं। ऐसी ही दुल्हन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्होंने कनाडा में हुई अपनी शादी के लिए गोल्ड और ऑरेंज रंग का लहंगा पहना था।
रवलीन ने अपनी शादी के लिए दो शेड का खूबसूरत लहंगा चुना था। उनका लहंगा जहां गोल्ड और ऑरेंज के साथ गोल्ड डिज़ाइन के काम का था। वहीं, उनका ब्लाउज़ ऑरेंज रंग का था, जिसमें गोल्ड रंग से कढ़ाई की गई थी। उन्होंने इसके साथ दो दुपट्टे स्टाइल किए थे। कंधों के ऊपर गोल्ड रंग का दुपट्टा और सिर के ऊपर ऑरेंज रंग का दुपट्टा लिया था।
उनका लुक चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और एक बड़ी नथ के साथ पूरा किया था। इस अटायर के साथ उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया था, मांग-टीका और एक तरफ पासा भी स्टाइल किया था।
View this post on Instagram
वहीं, उनके मेकअप की बात की जाए तो उनकी आंखों और गालों को हाइलाइट किया गया था और लिप्स पर डार्क शेड की लिप्सटिक लगाई थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दुल्हन के साथ दुल्हे गुरन ने भी अपना वेडिंग अटायर मैचिंग रखा था। उन्होंने दुल्हन के लहंगे से मैच करती हुई ऑफ-वाइट शेरवानी के साथ ऑरेंज रंग की पगड़ी और स्टोल लिया था।
Photographer: Flashing Lights Photography
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।