Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर स्किन पोर्स से निजात पाना चाहती हैं तो इस तरह करें अपना ट्रीटमेंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 11:33 PM (IST)

    आप भी चेहरे पर खुल रहे बड़े स्किन पोर्स को कम करना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों से करें स्किन का इलाज। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चेहरे पर स्किन पोर्स से निजात पाना चाहती हैं तो इस तरह करें अपना ट्रीटमेंट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरा आपकी शख्सियत की पहचान है। डस्ट और पल्यूशन आपके चेहरे से नूर छीन लेते हैं। गर्मियों में पसीने, धूल और मिट्टी आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं, नतीजा चेहरे पर बड़े-बड़े स्किन पोर्स खुल जाते हैं। कई लोगों के चेहरे पर ये रोमछिद्र काफी ज्यादा दिखने लगते हैं, जिससे चेहरा भद्दा नजर आता है। स्किन पोर्स खुलने से धूल और गंदगी स्किन की भीतरी त्वचा पर जाकर मुहांसे, फोड़े-फुंसियां पैदा करती हैं। अगर आप भी चेहरे पर खुल रहे बड़े स्किन पोर्स को कम करना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों से करें स्किन केयर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दही- दही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। दही से तैयार फेस पैक लगाने से स्किन से डेड सेल्स हटते हैं, साथ ही रोमछिद्र भी छोटे या बंद हो जाते हैं। आप दही का पेस्ट चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। अब चेहरा धो लें। दही में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों की समस्या को भी कम करता है। दही लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल फेस पैक में काफी होता है। दही में मौजूद कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं।

    सेब के सिरके से करें स्किन ट्रीटमेंट- सेब का सिरका एसिड गुणों से भरा होता है। यह रोमछिद्रों को बंद करता है। आप मॉइस्चराइजर लगाती हैं तो इसमें दो बूंद एप्पल साइडर वेनेगर को मिलाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे त्वचा कोमल होती है और लार्ज पोर्स छोटे होते हैं।

    टमाटर-  विटामिन A,C और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर के गूदों को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। टमाटर चेहरे के रोमछिद्रों को छोटा करता है। इससे मुहांसों की समस्या दूर होगी। स्किन टैनिंग की समस्या दूर होगी। चेहरा साफ और कोमल बनेगा।

    संतरे के छिलके से करें खुले स्किन पोर्स का इलाज- संतरे के छिलके आप चेहरे पर रगड़ सकती हैं। इससे चेहरे पर एस्ट्रिजेंट प्रभाव पड़ता है। संतरे के छिलके में फ्लेवोनॉइड होता है, जो सीबम के उत्पादन पर रोक लगाते हैं। चेहरे पर संतरे का छिलका रगड़ने से चेहरा साफ होता है। पोर्स में फंसी धूल-गंदगी निकल जाती है। संतरे का जूस भी आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे भी बड़े रोमछिद्र कम या छोटे हो जाते हैं। 

                     Written By Shahina Noor