Natural Cucumber Soap:स्किन ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट है खीरा, जानिए कैसे घर में तैयार करें खीरे का साबुन और क्या है उसके फायदे।
Natural Cucumber Soap खीरे को अगर साबुन के तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो आपकी स्किन तरोताजा रहती हैं। खीरे में 96 फीसदी पानी है जो स्किन में पानी की कमी को दूर करता है। स्किन को तरोताजा साफ और मुलायम बनाता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खीरा स्किन केयर के लिए बेस्ट फल है। इसमें विटामिन-सी, फोलिक एसिड समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चेहरे से डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए खीरा बेस्ट है। खीरे का फेस मास्क स्किन के लिए हर मौसम में बेस्ट है। इसके इस्तेमाल से मुंहासे, झुर्रियां, आंखों की सूजन, जलन और स्किन के कालेपन को कम किया जा सकता है।
खीरे में 96 फीसदी पानी है ये स्किन में पानी की कमी को दूर करता है। स्किन को तरोताजा, साफ और मुलायम बनाता है। खीरे को अगर साबुन के तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो आपकी स्किन तरोताजा रहती हैं। वैसे तो खीरे के साबुन बाजार में भी मिलते हैं लेकिन उनमें कैमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा रहता है। आप चाहें तो खीरे का साबुन घर में भी तैयार कर सकते हैं। बाजार के रासायनिक साबुनों के मुकाबले घर में ही तैयार आयुर्वेदिक साबुन आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। आइए जानते हैं कि घर में खीरे का साबुन कैसे तैयार करें और इसके फायदे कौन-कौन से है।
- खीरे का साबुन बनाने के लिए सामग्री-
- दो कटे हुए खीरे
- ग्लिसरीन साबुन
- करीब तीन पुदीने की पत्तियां
- साबुन के आकार के लिए कटोरी या पेपर कप
खीरे का साबुन बनाने की विधि
खीरे का साबुन बनाने के लिए सबसे पहले दो खीरें लें। खीरे को अच्छे से साफ कर लें। खीरे के छोटे-छोटे पीस कर के उसे मिक्सर में पीस लें। जब ये पूरी तरह पिस जाए तो इसमें पुदीने की पत्तियों को मिक्स कर लें। ग्लिसरीन साबुन या पियर्स के साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े कर गैस में पिघला लें। इसके बाद इसमें खीरे और कटे हुए पुदीने वाले पेस्ट को डालकर गैस बंद कर दें। जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए तो इस मिश्रण को साबुन का शेप देने के लिए किसी कटोरी या पेपर कप में डालकर फ्रीजर में जमाएं। एक दो घंटे में जब साबुन जम जाए तो इसे सांचे से बाहर निकाल लें। हाथ से बने इस खीरे के साबुन का इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकते है।
खीरे के साबुन के स्किन के लिए फायदे
- खीरे के साबुन के इस्तेमाल से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन को दाग-धब्बों से मुक्ति मिलती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की चमक बरकरार रहती है।
- खीरे में माइल्ड ब्लीचिंग मौजूद होती है जो स्किन से टैनिंग रीमूव करती है,और स्कन में ग्लो लाती है।
- अगर आंखे भारी रहती है या आंखों की पफीनेस बढ़ गई है तो खीरे के साबुन का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद एस्कॉर्बिक एसिड और कैफिक एसिड आंखों के नीचे की सूजन दूर करता है।
- चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां आ गई है तो खीरे का साबुन इस्तेमाल करें। खीरे का साबुन चेहरे की झुर्रियां दूर करके आपकी स्किन में निखार लाएगा।
Written By :Shahina Noor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।