Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coffee Mask For Hair: स्ट्रॉग और लंबे बाल चाहती हैं तो कॉफी का मास्क लगाएं, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 07:08 PM (IST)

    Coffee Mask For Hair बालों की ग्रोथ के लिए बालों पर कॉफी का मास्क लगाएं।अगर बालों पर कॉफी का मास्क हफ्ते में एक से दो बार लगाया जाए तो बाल मुलायम लंबे और घने रहते है। कॉफी बालों के फॉलिसेल्स को बूस्ट करती है जिससे बाल बढ़ते हैं।

    Hero Image
    बालों पर कॉफी का मास्क लगाने से बाल लंबे और मजबूत रहेंगे।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और लंबे बाल चेहरे का पुरा लुक चेंज कर सकते है। लंबे घने बाल पाना हर महिला का अरमान होता है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने से लेकर बालों को पोषण देने के लिए महिलाएं हेयर स्पा, हेयर मास्क या फिर अन्य महंगें ट्रीटमेंट कराती रहती है, ताकि उनके बाल खूबसूरत और लचीले दिखें।  हालांकि इन सब ट्रीटमेंट का कई बार बालों पर साइड इफेक्ट भी पड़ता है। बाल कमजोर और बेजान होने लगते है। बालों की ग्रोथ के लिए बालों पर कॉफी का मास्क बेस्ट ऑप्शन है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जो बालों को स्ट्रॉंग और लंबा बनाने में मदद करता है। कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, और बालों के फॉलिसेल्स को बूस्ट करती है, जिससे बाल बढ़ते हैं। नियमित रूप से कॉफी का इस्तेमाल करने से हेयर फॉलिसेल्स मजबूत होते हैं, जिससे बाल मुलायम, लंबे और घने रहते है। अगर बालों पर कॉफी का मास्क हफ्ते में एक से दो बार लगाया जाए तो बालों पर फर्क आपको साफ नजर आएगा। आइए जानते हैं कि आप घर में कॉफी का मास्क कैसे इस्तेमाल कर सकती है। 

    कैसे करें कॉफी के मास्क का इस्तेमाल

    सामग्री

    • 2 टेबलस्पून ग्राउंड कॉफी
    • 1 कप पानी

    कैसे लगाएं मास्क को बालों पर

    • बालों पर मास्क लगाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉंग कॉफी तैयार करें और उसे ठंडा कर लें।
    • बालों पर मास्क लगाने से पहले बालों पर शैंपू करें और बालों को सुखा लें।
    • अब कॉफी का मास्क लगाने के लिए अपने बालों पर कोल्ड कॉफी को स्कैल्प से लेकर बालों तक लगाएँ।
    • जब कॉफी सारे बालों में लग जाए तो बालों की अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें, और बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।
    • कॉफी को बालों पर आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधे घंटे बाद बालों को अच्छे से वॉश करलें। 

                  Written By :Shahina Noor