Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Healthy Hair Tips: गीले बालों को सुखाने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करती हैं, तो उससे होने वाले नुकसान को जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 04:29 PM (IST)

    Healthy Hair Tips गीले बालों पर टॉवल का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं। टॉवल का इस्तेमाल ना सिर्फ हेयर फॉल की समस्या पैदा करता है बल्कि इससे ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    गीले बालों पर टॉवल का इस्तेमाल करेंगी तो हेयर फॉल से परेशान रहेंगी।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। महिलाओं को बालों की कई परेशानियां हेयर वॉश करने के बाद उसे सुखाने के तरीके की वजह से होती है। हम सभी बालों को वॉश करने के बाद बालों को टॉवल से रगड़-रगड़ के पोछते हैं ताकि टॉवल बालों का पानी सोख ले। लेकिन आप जानती हैं बालों के साथ आपका इस तरह का बरताब आपके बालों को कमजोर बना रहा है। गीले बालों पर टॉवल का इस्तेमाल तेज हाथ से करने से आपके बाल बहुत ही कमजोर हो जाएंगे और आप हेयर फॉल से परेशान रहेंगी। टॉवल का इस्तेमाल ना सिर्फ हेयर फॉल की समस्या पैदा करता है बल्कि इससे बालों को और भी कई तरह के नुकसान होते है। आइए जानते है कि गीले बालों में टॉवल का इस्तेमाल किस तरह बालों के लिए नुकसान दायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूटिकल को रफ बनाता है:

    गीले बालों को टॉवल से रगड़कर पोंछने से बालों की ऊपरी परत, जिसे क्यूटिकल कहते हैं, वो रफ हो जाती है। इस वजह से बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं। आप जब भी बालों को वॉश करें तो रगड़कर टॉवल का इस्तेमाल नहीं करें।

    टावल का इस्तेमाल करने से हो सकती है स्प्लिट एंड्स की समस्या:

    गीले बाल में टॉवल का इस्तेमाल करने से बाल रफ हो जाते हैं, जिससे बाल दो मुंहे होने शुरू हो जाते हैं। दो मुंहे बाल ज्यादा टूटते हैं, इसलिए गीले बालों पर रगड़कर टॉवल का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

    बालों में नमी कम होती है:

    बालों को सुखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉवल से बाल सूख तो जाते हैं, लेकिन इससे बालों में नमी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। हेल्दी बाल होने के लिए बालों में नमी और पोषण की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है।

    बालों को सुखाने के लिए कॉटन का इस्तेमाल करें 

    यदि आप बालों को सुखाने के लिए साधारण टॉवल की जगह माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें, तो इससे आपके बाल आसानी से सूख जाएंगे और आपके बालों की नमी भी बरकरार रहेगी। जिससे आपके बाल रूखे, दो मुंहे और कमजोर कभी नहीं होंगे। 

                  Written By: Shahina Noor