Glycerine Benefits: सर्द मौसम में स्किन के लिए महंगे माइश्चुराइजर से कहीं ज्यादा बेहतर है ग्लीसरीन, जानिए फायदे
Glycerine Benefits चेहरे की झुर्रियां फाइन लाइन्स ड्राई पैच एजिंग स्किन इन्फेक्शन और चाहे किसी भी तरह की स्किन संबंधी परेशानी क्यों न हो ग्लिसरीन से बेहतर विकल्प दूसरा और कोई नहीं हो सकता। ग्लिसरीन हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्द मौसम की शुरूआत हो चुकी है, इस मौसम में सर्द हवाएं स्किन को रूखा और बेजान बना देती है। इस मौसम में हम महंगे से महंगे माइश्चुराइजर और कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारी स्किन हेल्दी रहें। लेकिन आप जानते हैं कि इन मॉइश्चुराइजर और कोल्ड क्रीम में भी कैमिकल का इस्तेमाल होता है, जो स्किन को पूरी तरह ठीक नहीं करता। इस मौसम में ग्लिसरीन स्किन केयर के लिए टॉनिक का काम करती है। चेहरे की झुर्रियां फाइन लाइन्स, ड्राई पैच, एजिंग, स्किन इन्फेक्शन और चाहे किसी भी तरह की स्किन संबंधी परेशानी क्यों न हो ग्लिसरीन से बेहतर विकल्प दूसरा और कोई नहीं हो सकता। ग्लिसरीन हर तरह की स्किन के लिए अनुकूल है, खासतौर पर ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए। आइए जानते है कि सर्द मौसम में ग्लिसरीन किस तरह मॉइश्चुराइजर से बेहतर है।
बेहतरीन स्किन कंडीशनर है ग्लिसरीन
ग्लिसरीन बेहतरीन स्किन कंडीशनर है जो नमी को स्किन में लॉक करती है। जिन लोगों की स्किन सर्द मौसम में पपड़ी की तरह टाइट होने लगती है उनके लिए ये सुरक्षित और बेहद उपयोगी है। आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर भी कर सकती है। आप चेहरे से धूल मट्टी और एक्सट्रा ऑयल निकालने के लिए ग्लिसरीन के क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है। क्लींजिंग पेस्ट बनाने के लिए आधा चम्मच शहद, एक चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच केस्टाईल साबुन को मिला लें। इस पेस्ट को सुबह और शाम अपना चेहरा क्लीन करें।
स्किन का इलाज करने के लिए ग्लीसरीन का इस्तेमाल
आप जानते है कि ग्लिसरीन स्किन की कई बीमारियों का भी इलाज कर सकती है। स्किन पर एक्जीमा का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है। ये फैंसी बॉडी क्रीम और लोशन का बेहतरीन विकल्प है जो हमारी स्किन को सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
ग्लीसरीन सफेद और गाढ़ा पदार्थ होता है इसे सीधे चेहरे पर नहीं लगाएं । इसलिए ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे पर पानी या गुलाब जल लगाएं। गुलाब जल इसे पतला करेगा और चेहरे पर चिपकेगा भी नहीं।
याद रखें कि चेहरे पर ग्लीसरीन की सीमित मात्रा का ही इस्तेमाल करें।
चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ग्लिसरीन और गुलाब जल के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दिन में 2 बार ग्लिसरीन को टोनर के तौर पर जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लिसरीन का स्किन के लिए पेस्ट कैसे बनाएं
1 कप गुलाब जल
¼ कप एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
नेचुरल लिप बाम:
1 बड़ा चम्मच शिया बटर
1 बड़ा चम्मच मोम
1 बड़ा चम्मच नारियल तेल / बादाम का तेल
1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
4-5 बूँदें अपनी पसंद का आवश्यक तेल
Written By :Shaina Noor

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।