Turmeric for Skin: औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी के फेस मास्क से लाएं चेहरे पर निखार, जानिए रेसिपी
Turmeric for Skin यदि आप कुछ भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से डरती हैं तो हल्दी का फेस मास्क ट्राई करें। हल्दी सभी तरह की स्किन के लिए बेस्ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा साफ, खूबसूरत और बेदाग दिखे। इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लड़कियां महंगे से महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तब भी उन्हें मनचाही खूबसूरती हासिल नहीं हो पाती। कुछ लड़कियों की स्किन ड्राई तो कुछ की ऑयली या फिर संवेदनशील स्किन होती है। मसलन, ऑइली स्किन पर जो प्रोडक्ट ज्यादा इफेक्टिव होगा, जरूरी नहीं कि ड्राई या नॉर्मल स्किन पर भी वैसा ही काम करे। कई बार कैमिकल बेस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से संवेदनशील स्किन पर सूजन, रेडनेस और खुरदुरापन आ जाता है, जिसकी वजह से चेहरे पर खुजली परेशान करती हैं। यदि आप कुछ भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से डरती हैं तो हल्दी का फेस मास्क ट्राई करें। हल्दी सभी तरह की स्किन के लिए बेस्ट है।
हल्दी के गुण:
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेंट्री और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जिससे कील-मुंहासों की परेशानी दूर होती है। बढ़ती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों को कम करने में हल्दी बेस्ट है। हल्दी चेहरे को पोषण और मॉइश्चर देने का काम करती है। इतनी गुणकारी हल्दी का इस्तेमाल आप फेस पैक बनाकर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि हल्दी का फेस पैक कैसे तैयार करें।
सामग्री:
- डेढ़ चम्मच हल्दी
- डेढ़ चम्मच एलोवेरा जेल
- गुलाब जल की कुछ बूँदें
बनाने का तरीका:
इस पैक को बनाने के लिए हल्दी, एलोवेरा, गुलाब जल को किसी बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स करें। आपका फेस पैक कुछ ही पल में तैयार हो गया।
कैसे लगाएं चेहरे पर:
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें। अगर ये पेस्ट 10 मिनट तक गीला रहे तो आप इसके ऊपर कोई भी फेस ऑयल की कुछ बूंदें लगा सकते हैं।
पैक के फायदे:
हल्दी, एलोवेरा और गुलाब जल तीनों चीज़ें ही स्किन केयर में उपयोगी है। एलोवेरा जेल स्किन की रेडनेस को कम करेता है। गुलाब जल और हल्दी में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण मौजूद है जो क्षतिग्रस्त स्किन का उपचार करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।