Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी में डैंड्रफ से निजात दिलाता है अरंडी का तेल, जानिए फायदे और लगाने का तरीका

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 11:34 AM (IST)

    अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते है जो बालों में बैक्टीरिया का जड़ से खात्मा करते हैं। इस तेल को सर्दी में लगाने से स्कैल्प का इंफेक्शन कम होता है। यह तेल बालों को पोषण देता है साथ ही डैंड्रफ को भी कंट्रोल करता है।

    Hero Image
    सर्दी में अरंडी का तेल डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर सकता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। औषधीय गुणों से भरपूर अरंडी का तेल बालों पर जादुई असर करता है। सर्दी में बालों में होने वाली समस्याओं का बेहतरीन इलाज है अरंडी का तेल। अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो बालों की समस्याओं जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल और ड्राई बालों से निजात दिलाने में बेहद असरदार है। इस तेल में मौजूद फैटी एसिड स्कैल्प को पोषित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी में इस तेल का इस्तेमाल करके डैंड्रफ को जड़ से खतम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस तेल को लगाने से बालों को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं और इसे कैसे करें इस्तेमाल।

    अरंडी के तेल के फायदे

    • अरंडी के तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते है जो बालों में बैक्टीरिया का जड़ से खात्मा करते हैं। इस तेल को सर्दी में लगाने से स्कैल्प का इंफेक्शन कम होता है। यह तेल बालों को पोषण देता है, साथ ही डैंड्रफ को भी कंट्रोल करता है।
    • कैस्टर ऑयल बालों को हाइड्रेट रखता है। इसका इस्तेमाल करने से बालों की खुजली और जलन कम होती है। यह तेल एक ऐसा नेचुरल ऑयल है जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता। कैस्टर ऑयल स्कैल्प के पीएच लेवल को बनाएं रखता है।

    अरंडी का तेल बालों में कैसे करें इस्तेमाल

    • यह तेल काफी चिपचिपा होता है इसलिए इसे डायरेक्ट बालों में नहीं लगाना चाहिए। कैस्टर ऑयल को आप ऑलिव ऑयल और नारियल तेल के साथ मिक्स करके ही बालों में लगाएं। बालों में कैस्टर ऑयल लगाने के लिए दो चम्मच कैस्टर ऑयल के साथ दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद इसे स्कैल्प में लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें।
    • इस तेल से रात में बालों की मसाज करें और अगले दिन बालों को शैंपू करें। हफ्ते में दो से तीन बार कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ कम हो जाएगी, साथ ही बाल सॉफ्ट और मुलायम भी हो जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner