Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banarsi Saree Care Tips: अपनी फेवरेट बनारसी साड़ी को सालों साल नया रखना चाहती हैं तो यू करें देखभाल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 02:15 PM (IST)

    Banarsi Saree Care Tips आप भी बनारसी साड़ी को पहनने का शौक रखती है लेकिन इसके खराब होने से डरती है तो इन उपायों को अपना कर कीजिए अपनी साड़ी की हिफाजत।

    Banarsi Saree Care Tips: अपनी फेवरेट बनारसी साड़ी को सालों साल नया रखना चाहती हैं तो यू करें देखभाल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बनारसी साड़ी बरसों से भारतीय महिलाओं की खास पसंद रही है जिसे आज की नई जनरेशन भी पहनना पसंद करती है। इंडियन लेडीज साड़ी को हर बड़े त्योहार से लेकर शादी तक में पहनना पसंद करती है। बनारसी साड़ी का फैशन हमेशा से अपना मुकाम बनाए हुए है। इस साड़ी को लोग जितना पहनना पसंद करते है उतना ही इसकी केयर करने से घबराते है। अगर इस साड़ी की हिफाजत नहीं की जाए तो इसकी ज़री काली पड़ने लगती है। आप भी इस साड़ी को पहनने का शौक रखती है लेकिन इसके खराब होने से डरती है तो इन उपायों को अपना कर कीजिए अपनी साड़ी की हिफाजत। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्क साड़ी को कैसे और कहां रखें:

    पार्टी में सिल्क साड़ी पहन कर वाहवाही मिल गई तो अगली पार्टी के लिए भी इस साड़ी को नया बना कर रखें। साड़ी को उतार कर ब्रीफ केस में कतई नहीं रखें। इस साड़ी को हैंगर में लटका कर अल्मारी में कवर लगा कर रखें। बिना कवर के साड़ी को हैंगर में नहीं लटकाएं वरना साड़ी पर डस्ट लगेगा। याद रखें कि साड़ी के बीच में अखबार जरूर लगाए ताकि उसमें सिलवट नहीं पड़ सके।

    कीड़ो से बचाने के लिए करें नेप्थलीन बॉल का इस्तेमाल

    सिल्क साड़ियों पर कई बार कीड़े भी लग जाते हैं और आपकी फेवरेट सिल्क साड़ियों में छोटे छेद हो जाते है। कीड़े साड़ी के धागों को कमजोर कर देते हैं। कीड़ों से महफूज रखने के लिए नेप्थलीन बॉल साड़ी के साथ जरुर रखें। इन बॉल को साड़ी में रखते समय ध्यान दें कि इन्हें साड़ी के उपर ना रखें। साड़ी के ऊपर रखने से उनका कलर फेड हो सकता है।

    साड़ी पहनने के बाद ड्रायक्लीन करवाएं

    साड़ी को पहनने के बाद उसे ड्रायक्लीन करावा कर ही अल्मारी में रखें। बनारसी साड़ी पर कोई भी दाग लग जाता है तो वो जल्दी नहीं जाता, इससे आपकी साड़ी को कई तरह का नुकसान हो सकता है। इसलिए स्टोर करने से पहले अपनी सिल्क की साड़ी को हमेशा ड्रायक्लीन करवा के ही रखें।

                            Written By Shahina Noor