Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Natural Hand Scrup: इस नैचुरल हैंड स्क्रब से 10 मिनट में पाएं सॉफ्ट और खूबसूरत हाथ

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 04:16 PM (IST)

    Natural Hand Scrup सूखे खुरदरे और फटे हुए हाथ ना सिर्फ देखने में खराब दिखते हैं बल्कि छूने में भी काटे की तरह चुभते हैं। खूबसूरती और नर्म हाथ चाहती हैं तो घर में ही नैचुरल स्क्रब से10 मिनट में पा सकती हैं।

    Hero Image
    नींबू, शहद और चीनी से तैयार स्क्रब आपके हाथों को नैचुरल तरीके से सॉफ्ट बनाएगा।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। महिलाएं घर के काम-काज में इतना ज्यादा व्यस्त रहती हैं कि वो अपनी केयर पर बहुत कम ध्यान देती हैं। घर की साफ-सफाई, बर्तन धोना, कपड़े वॉश करना और खाना पकाना इन सब कामों में महिलाएं पूरे हफ्ते मसरूफ रहती हैं। इन सब कामों का असर महिलाओं की हाथों की स्किन पर बेहद पड़ता है, जिससे हाथ रूखे और बदरूप नज़र आते हैं। सूखे, खुरदरे और फटे हुए हाथ ना सिर्फ देखने में खराब दिखते हैं बल्कि छूने में भी काटे की तरह चुभते हैं। हाथों की खूबसूरती कायम रखने के लिए पार्लर जाकर मैनिक्योर कराने का आपके पास वक्त नहीं है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में ही 10 मिनट में आपने हाथों को सॉफ्ट और खूबसूरत बना सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू, शुगर और शहद का स्क्रब

    इस नैचुरल होम मेड स्क्रब को बनाने के लिए आपको नींबू, शहद और थोड़ी सी चीनी की जरूरत रहेगी। ये तीनों चीजें आपके हाथों पर मैजिकल वर्क करेंगी और आपके हाथ बेबी की तरह सॉफ्ट और खूबसूरत दिखेंगे।

    1.आधा कप नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद, और 1 बड़ा चम्मच चीनी लें और उसे अच्छी तरह से मिलाएं।

    2.इस पेस्ट को अपने हाथों की हथेली पर डालें और सॉफ्ट हाथ से रब करें। खासकर उस एरिये पर जहां से स्किन काली और मोटी दिख रही है।

    3.इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपने हाथों पर लगा छोड़ दें, ताकि स्किन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इन दस मिनटों में आप निंबू को नाखूनों और उंगलियों के बीच में रगड़े ताकि आपकी स्किन में निखार आ जाएं।

    4.दस मिनट बाद हाथों को वॉश कर लें।

    स्क्रब के फायदे

    अगर आप घरेलू कामों में ज्यादा बीजी रहती हैं तो आप बाजार से बना हुआ स्क्रब भी खरीद सकती हैं। हाथों को नर्म और मुलायम बनाने का सबसे आसान तरीका है हैंड स्क्रब। स्क्रब आपके हाथों को मॉइस्चराइज करता है। अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार हाथों पर स्क्रब करते हैं तो अपने हाथों पर फर्क साफ देख सकती हैं।

                          Written By: Shahina Noor