Rice Face Wash:चावल से बना फेस वॉश स्किन को साफ करने के साथ ही चेहरे पर ग्लो भी लाएगा, जानिए विधि
Rice Face Wash For Glowing Skin फेस को वॉश करने के लिए ऐसा फेस वॉश इस्तेमाल करें जो ना सिर्फ स्किन को साफ करें बल्कि स्किन की अंदरूनी तौर पर भी हिफाजत करें। स्किन केयर करना चाहती हैं तो किचन में मौजूद सामान से फेस वॉश तैयार करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और बेदाग चेहरा आसानी से नहीं मिलता। चेहरे पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट चेहरे का सारा नूर छीन लेते हैं। कैमिकल बेस प्रोडक्ट चेहरे को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। चेहरे को हमेशा खूबसूरत और जवान बनाना चाहते हैं तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जगह किचन में मौजूद चीज़ों से स्किन का उपचार करें। हमारी स्किन केयर रूटीन की सबसे जरूरी चीज़ है हमारा फेस वॉश। नैचुरल इंग्रीडेंट से तैयार फेसवॉश ना सिर्फ स्किन का ध्यान रखता बल्कि हमारी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता।
फेसवॉश हम सभी यूज करते हैं, कैमिकल बेस फेसवॉश स्किन से सारा मॉश्चर छीनकर स्किन को रूखा खुरदुरा और बेजान बना देता है। फेस को वॉश करने के लिए ऐसा फेस वॉश इस्तेमाल करें जो ना सिर्फ स्किन को साफ करें बल्कि स्किन की अंदरूनी तौर पर भी हिफाजत करें। आप भी अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो किचन में मौजूद सामान से घर में ही फेस वॉश तैयार करें। किचन में मौजूद चावल से तैयार फेस वॉश आपकी स्किन टाइट रखेंगा साथ ही स्किन को साफ भी रखेगा। आइए जानते हैं कि घर में फेसवॉश कैसे तैयार करें।
फेसवॉश बनाने के लिए सामग्री
- दो चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच ग्लिसरीन
- 10-12 बूंद बादाम का तेल
- थोड़ा सा फेसवॉश
- 1 विटामिन ई कैप्सूल ऑयल
- थोड़ा सा गुलाब जल
कैसे तैयार करे फेस वॉश
एक बाउल में सभी चीजों का डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे आप एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। इसका इस्तेमाल आप एक सप्ताह तक कर सकते हैं। रोजाना चेहरे पर लगाने के बाद 2-3 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। फिर चेहरे को वॉश कर लें।
Written By: Shahina Noor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।