Steam Benefits For Hair: स्टीम से बनाएं बालों को सिल्की और शाइनी, जानिए तरीका
Steam Benefits For Hair बालों को शाइन देने के साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो बालों को स्टीम करें। स्टीम बालों को नमी देती है भांप देने से रूखे बाल हाइड्रेट होते हैं।

नई दिल्ली,लाइफस्टाइल डेस्क। बाल चाहें कितने ही लंबे और घने क्यों नहीं हो जब तक बालों में शाइन नहीं रहती तो बाल खूबसूरत नहीं दिखते। बालों को शाइनी और खूबसूरत बनाने के लिए बढ़िया शैंपू और कंडीशनर ही जरूरी नहीं है, बल्कि कुछ खास ट्रीटमेंट भी जरूरी है। बालों को शाइनी बनाने का सबसे बेस्ट नुस्खा है बालों को स्टीम करना। स्टीम बालों को नमी देती है, साथ ही बालों की डैंड्रफ भी दूर करती है। बालों को भांप देने से रूखे बाल हाइड्रेट होते हैं जिससे बालों में चमक दिखती है। आप भी बालों को शाइन देने के साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्या से निजात पाना चाहती है तो बालों को स्टीम करें। आइए जानते हैं कि आप घर में बालों को किस तरह से स्टीम कर सकती है।
बालों को स्टीम करने के लिए सबसे पहले बालों में तेल लगाकर बालों की अच्छे से मसाज करें। इसके बाद तौलिया लें। तौलिया को गर्म पानी में कुछ देर भिगोकर रख दें। अब इस तौलिए को निकालकर निचोड़ लें। फिर इसे बालों में आधे घंटे के लिए लपेट लें। ऐसा करने से तेल बालों की जड़ों तक पहुंच जाएगा और स्कैल्प पर जमी गंदगी निकल जाएगी।
तौलिया कवर करने के 30 मिनट बाद शैंपू कर लें। इससे आपके बाल नेचुरल सिल्की हो जाएंगे इसके साथ-साथ बाल मजबूत भी होंगे।
स्टीम करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
- स्टीम के दौरान बालों में प्लास्टिक कैप से बालों को कवर नहीं करें। प्लास्टिक से बालों को कवर करने से बाल हाइड्रेट नहीं हो पाते हैं।
- स्टीम देते समय पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। बहुत ज्यादा हीट लेने से बाल खराब हो सकते हैं।
- हफ्ते में सिर्फ एक बार ही बालों को स्टीम देना चाहिए।
- स्टीम करते समय हमेशा मोटे टॉवल का इस्तेमाल करें, जिससे स्कैल्प पर तेज हीट न लगें।
Written By: Shahina Noor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।