Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ सस्ता ही नहीं, मार्केट से ज्यादा शुद्ध भी होता है घर पर बना Gulab Jal, ऐसे करें इसे तैयार

    ग्लोइंग स्किन भला किसकी चाहत नहीं होती है। इसके लिए आप भी कई तरीके अपनाते होंगे। इन्हीं में से गुलाब जल भी एक कारगर तरीका होता है लेकिन मार्केट में मिलने वाले गुलाब जल में अक्सर गुलाब की पत्तियों से ज्यादा तो केमिकल्स ने जगह बनाई हुई होती है। आइए ऐसे में इस आर्टिकल में जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्किन केयर के लिए इस तरीके से घर पर बनाएं गुलाब जल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How To Make Gulab Jal: त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने और उसे हेल्दी रखने के लिए गुलाबजल कितना फायदेमंद होता है, ये तो आपने भी कई बार पढ़ा या सुना होगा। आपके स्किन पोर्स को टाइट करने के लिए भी ये एक बेस्ट टोनर की तरह काम करता है, लेकिन अक्सर बाजार में मिलने वाले गुलाब जल की शुद्धता पर सवाल खड़ा हो जाता है। यहीं नहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ये काफी महंगा भी मिलता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको घर पर मिनटों में गुलाब जल बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे जानकर आप भी इसकी शुद्धता के साथ-साथ अपनी जेब का भी ख्याल रख पाएंगे। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर गुलाब जल बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    - सबसे पहले गुलाब के 500 ग्राम फ्रेश फूल लें और इसकी पत्तियों को तोड़कर अलग कर लें।

    - इसके बाद एक बर्तन में 1 लीटर पानी उबलने के लिए रख दें और इसमें गुलाब की सभी पत्तियां भी डाल दें।

    यह भी पढ़ें- एक दो नहीं, त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करते हैं Flax Seeds, ऐसे करें इस्तेमाल

    - इसे ढक कर बॉयल होने दें, आप देखेंगे कि गुलाब की पत्तियां रंग छोड़ने लगी हैं और पानी हल्का गुलाबी होने लगा है।

    - ऐसे में जब पानी का रंग बदल जाए और यह एक लीटर से आधा लीटर रह जाए, तो गैस का फ्लेम ऑफ कर दें।

    - अब इसे किसी सूती कपड़े की मदद से छानकर एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें। बस तैयार है आपका होम मेड गुलाब जल, जो बाजार में मिलने वाले गुलाब जल से काफी शुद्ध है।

    - आप रोजाना सुबह-शाम, चेहरे पर इसे स्प्रे कर सकते हैं। इससे आपके स्किन पोर्स भी क्लीन हो जाते हैं और चेहरा कील-मुहांसों से बचा रहता है। इसके अलावा आप पानी की जगह, इस गुलाब जल को स्क्रब और फेस पैक में मिलाकर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स, दोनों से छुटकारा दिलाएगा चावल से बना ये स्क्रब

    Picture Courtesy: Freepik