Ginger for Hair: बालों की कौन-कौन सी समस्याओं का उपचार करता है अदरक का तेल, जानिए फायदे और विधि
Ginger for Hair अगर आपको बाल झड़ने की बीमारी है या फिर बाल बढ़ते नहीं तो अदरक का तेल आपकी बालों की समस्याओं का उपचार करेगा। अदरक में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प की कई समस्याओं का उपचार करते हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। औषधीय गुणों से भरपूर अदरक का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है। गर्म तासीर की अदरक का सेवन कोरोनाकाल में इम्यूनिटी स्ट्रॉग करने के लिए बहुत किया गया है। इसके सेवन से इम्यूनिटी स्ट्रॉग होती है, साथ ही गले की सर्दी का भी उपचार होता है। बेहद गुणों से भरपूर अदरक का इस्तेमाल बालों का उपचार करने में भी किया जाता है। अगर आपको बाल झड़ने की बीमारी है या फिर बाल बढ़ते नहीं तो अदरक का तेल आपकी बालों की समस्याओं का उपचार करेगा। अदरक में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प की कई समस्याओं का उपचार करते हैं। आइए जानते हैं कि अदरक के तेल से बालों को कौन-कौन से फायदे होते हैं और उसके कैसे तैयार करें।
अदरक के तेल की रेसिपी
सामग्री:
अदरक, ऑलिव ऑयल
बनाने की विधि:
- अदरक का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप अदरक को घिस लें। घिसी हुई अदरक में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। तेल और अदरक को मिक्स करके गैस पर कम से कम 15 मिनट तक उबालें।
- उबलने के बाद पेस्ट को ठंडा करके कांच की शीशी में भर दें।
- कैसे करें अदरक के तेल का इस्तेमाल
- अदरक का तेल का सेवन आप बाल धोने से पहले अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथ से मालिश करें। 45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इस तेल को बालों पर जरूर लगाएं।
अदरक का तेल लगाने के फायदे
1.डैंड्रफ का उपचार करेगा यह तेल:
ड्राई स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या रहना आम बात है। ऐसी स्कैल्प को हाइड्रेट करने के लिए अदरक के तेल के साथ बादाम या नारियल दोनों में से कोई से भी तेल को मिक्स करके लगाने से डैंड्रफ से निजात मिलती है। अदरक के तेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।
2.बालों को लंबा करते हैं:
लंबे बाल हर औरत की चाहत होते हैं, अगर आप भी अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं तो अदरक तेल से बालों में मालिश करें। इससे आपके बाल लंबे होने के साथ मजबूत भी होंगे।
3.हेयर फॉल से निजात दिलाता है तेल:
झड़ते बालों से परेशान हैं तो आप सिर धोने से करीब 1 घंटे पहले अपने स्कैल्प पर अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े घिसे। करीब 1 महीने तक ऐसा करने से हेयर फॉल से निजात मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।