Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facial Hair Removal: चेहरे पर बाल ज़्यादा दिखते हैं, तो ये 4 तरह के स्क्रब आएंगे आपके काम!

    By Shahina Soni NoorEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 12:32 PM (IST)

    Facial Hair Removal चेहरे पर हल्के बाल होना स्वभाविक है लेकिन कुछ लड़कियों के चेहरे पर बाल आनुवांशिक कारणों से होते हैं या फिर हॉर्मोन्स में आई गड़बड़ी के कारण ज्यादा होते हैं जो देखने में बेहद बुरे लगते हैं।

    Hero Image
    चेहरे पर बाल ज़्यादा दिखते हैं, तो ये 4 तरह के स्क्रब आएंगे आपके काम

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर बाल लड़कियों की खूबसूरती को छीन लेते हैं। चेहरे पर हल्के बाल होना स्वभाविक है, लेकिन कुछ लड़कियों के चेहरे पर बाल आनुवांशिक कारणों से होते हैं या फिर हॉर्मोन्स में आई गड़बड़ी के कारण ज्यादा होते हैं, जो देखने में बेहद बुरे लगते हैं। चेहरे के बाल चेहरे की खूबसूरती को आधा कर देते हैं। आप भी चेहरे के बालों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपना कर आप फेशियल हेयर से निजात पा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसन, एलोवेरा जेल और सरसों तेल से हटाएं चेहरे के बाल

    फेशियल हेयर को निकालने के लिए आप 1/4 चम्मच बेसन, 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच सरसों का तेल मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।  20 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से वॉश करें। चेहरा सुखा कर ऑलिव ऑयल से मसाज करें।

    मक्के के आटे से स्क्रब करें:

    चेहरे के बालों को हटाने के लिए मक्के के आटे से स्क्रब करें। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग लें और इसमें थोड़ी सी चीनी और मक्का के आटे को मिलाएं। इस पेस्ट को बालों की जगह पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। मसाज के 5 मिनट बाद इस पेस्ट को रगड़ कर हटाएं। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएंगे तो आपको अनचाहे बालों से निजात मिलेगी।

    मेथी के मास्क से पाएं फेशियल हेयर से छुटकारा:

    मेथी स्किन और बालों के लिए बेहद मुफीद है। मेथी फेशियल हेयर की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। चेहरे के बालों को हटाने के लिए 2 चम्मच मेथी दाने, 2 चम्मच हरा चने को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसे एक कटोरी में निकालकर इसमें एक अंडे का सफेद भाग और थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं और सूखने दें। मैथी के चेहरे पर सूखने के बाद सॉफ्ट कपड़े से उसे रगड़कर साफ करें। आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे चेहरे के बालों से छुटकारा मिलेगा।

    बेसन के पैक से हटाएं चेहरे के बाल:

    बेसन में थोड़ा सा गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद रगड़कर चेहरे से छुड़ा लें और चेहरा वॉश करें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।