Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darkness Removal Of Inner Thigh: डार्क इनर थाइज से परेशान हैं तो इस 4 तरीकों से करें जांघों की डार्कनेस दूर

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 06:37 PM (IST)

    Darkness Remove Of Inner Thigh डार्क इनर थाइज होने का सबसे बड़ा कारण है मेल स्किन टैन और वज़न का बढ़ना। चलने-फिरने के दौरान हमारी थाई में घर्षण होता ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगर इनर थाइ में गंदगी की वजह से कालापन है तो उसे एक्सफोलिएट करें।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी के मौसम में मिनी ड्रेसेज, शॉर्ट्स और स्कर्ट्स पहनना बेहद अच्छा लगता है। इस मौसम में ये कपड़े ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाते हैं, बल्कि आपके लुक में भी बदलाव लाते हैं। आप गर्मी में शॉर्ट्स और स्कर्ट्स पहनना चाहती हैं, लेकिन इनर थाइज के काले निशान, मैल और डार्क सर्कल की वजह से आप शॉर्ट्स और ड्रेसेज पहनने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं तो परेशान नहीं होइए। इनर थाइज पर होने वाली डार्कनेस को घर में आसान तरीके से दूर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डार्क थाइज होने का सबसे बड़ा कारण है मेल, स्किन टैन और वज़न बढ़ने के कारण इनर थाइ पर डार्क पेच बनने लगते हैं। चलने-फिरने के दौरान हमारी थाई में घर्षण होता है जिसकी वजह से भी थाइ में कालापन होने लगता है। कई बार जांघों की स्किन मेलानिन की अधिकता के कारण काली पड़ जाती है। इस कालेपन को घर में ही कम किया जा सकता हैं। आइए जानते हैं कि कैसे करें इनर थाइ के कालेपन का उपचार।

    भांप से दूर करें थाइ का कालापन:

    थाइ का कालापन दूर करने के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी लीजिए। इसमें तौलिया डुबाएं और पानी को निचोड़कर उसे डार्क साइट पर 2 मिनट तक रखें। कुछ देर हल्के हाथ से प्रभावित जगह को रब करें जमी हुई गंदगी असानी से निकल जाएगी। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से इनर डार्क थाइज से छुटकारा मिलेगा।

    स्किन को एक्सफोलिएट करें:

    अगर इनर थाइ में गंदगी की वजह से कालापन है तो उसे एक्सफोलिएट करें। स्किन को एक्सफोलिएट करने से स्किन पर जमा डेड सेल्स हट जाते हैं और स्किन का कालापन भी दूर हो जाता है। स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए आप जैतून के तेल और सेंधा नमक को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। जैतून का तेल डेड सेल्स को हटाएगा, साथ ही नई कोशिकाओं का निर्माण भी करेगा।

    व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट से लाएं इनर थाइज में निखार:

    व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट थाइज की रंगत में निखार ला सकता है। इस ट्रीटमेंट को अपनाने के लिए 1 चम्मच जैतून का तेल, 1 चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच दूध लें। तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और इनर थाइज पर लगाएं। यह व्हाइटनिंह पेस्ट थाइज के कालेपन को दूर करेगा।

    नींबू के रस से करें डार्कनेस दूर:

    नींबू में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो डार्क त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके सेवन से नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। नींबू का रस को डार्क थाइज पर कॉटन की मदद से लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें और हल्के हाथों से मसाज करें। एक महीने तक यह उपाय करने से आपको डार्कनेस से निजात मिलेगी।