Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे रचाएंगी मेंहदी तो रंग रहेगा बरकरार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 12:33 PM (IST)

    सावन में मेंहदी लगवाना बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिये पार्लरों और सड़क किनारे बैठे मेंहदी लगवाने वालों के पास महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।

    ऐसे रचाएंगी मेंहदी तो रंग रहेगा बरकरार

    सावन का महीना हो और महिलायें हाथों पर मेंहदी न लगाये ऐसा कैसे हो सकता है। ये पर्व त्याहोर ही तो हैं जो हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करते हैं, हमारी बोरिंग लाइफस्टाइल को अपने रंगों से भर देते हैं। ये रंग केवल उल्लास और खुशी का ही नही होता बल्कि मेंहदी रचे हाथ भी हमारे जीवन में रंग भरकर त्योहार होने का अहसास करवाते हैं। सावन में मेंहदी लगवाना बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिये पार्लरों और सड़क किनारे बैठे मेंहदी लगवाने वालों के पास महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में तीज और रक्षाबंधन के मौकों पर महिलायें मेंहदी जरूर लगवाती हैं। इसके पीछे मान्यता है कि मेंहदी जितनी अधिक गहरी रचती है महिला का पति और ससुराल वाले उसे उतना ही अधिक प्रेम करते हैं। लेकिन केवल महिलाएं ही नही बल्कि अविवाहित लड़कियों को भी मेंहदी लगवाना बहुत पसंद होता है इसी वजह से मेंहदी अब एक रिवाज नही बल्कि फैशन बन गया है। लेकिन जब हाथों से मेंहदी फीकी होने लगती हैं तो हाथ देखने में अच्छे नही लगते इसलिये आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपकी मेंहदी काफी दिनों तक ऐसे ही रची रहेगी।

    -मेंहदी लगवाने से पहले हाथों को धोकर किसी टोनर या एस्ट्रीजेंट से अच्छी तरह साफ कर लें।

    - मेंहदी लगवाने से पहले हाथों पर मेंहदी का तेल लगवाना न भूलें।

    -मेंहदी को ज्यादा समय तक हाथों पर लगाकर रखें, अच्छा होगा अगर रात के समय मेंहदी लगाये और उसे रातभर लगा रहने दें।

    -मेंहदी के सूखने पर उस पर नींबू और चीनी का घोल रुई से लगाते रहें।

    -मेंहदी छुटाने के लिये कभी भी पानी का प्रयोग न करें, दोनों हाथों को रगड़कर हाथ से मेंहदी झाड़ लें।

    -मेंहदी झाडऩे के बाद गर्म तवे पर चार-पांच लौंग डालकर हाथों पर उसका धुंआ लगाये।

    - मेंहदी हटाने के बाद उस पर सरसों का तेल जरूर लगायें।

    -मेंहदी रचने के 24 घंटे तक हाथों पर साबुन का प्रयोग न करें।

    बबीता कश्यप

    READ: मेहंदी नी मेहंदी