How to Dress Professional: प्रोफेशन के हिसाब कैसा होना चाहिए आपका ड्रेसिंग, यहां से लें इसके आइडियाज़
How to Dress Professional आप टीचर हों आर्किटेक्ट या फिर शुरु किया है अपना स्टॉर्टअप। अपने आपको सही से प्रेजेंट करना बहुत जरूरी है जिसमें आपका ड्रेसिंग स्टाइल अहम भूमिका निभाता है तो आइए जानें प्रोफेशन के हिसाब से कैसी होनी चाहिए आपकी ड्रेसिंग।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How to Dress Professional: बात जब पुरुषों के स्टाइलिंग की आती है, तो वही गिने-चुने ऑप्शन्स नजर आते हैं, जिन्हें वो घर से लेकर ऑफिस तक कैरी कर लेते हैं बिना किसी सेकेंड थॉट के। जबकि ऐसा नहीं है, आज पुरुषों के आउटफिट्स को लेकर भी इतने सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनसे हफ्ते के पांच दिन पांच लुक क्रिएट किए जा सकते हैं। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में स्टाइल के साथ-साथ आपका एटीट्यूड और कॉन्फिडेंस भी बहुत मैटर करता है। जो आपके कपड़ों से झलकता है। तो आइए जानते हैं अपने प्रोफेशन के अकॉर्डिंग कैसा होना चाहिए आपका ड्रेसिंग।
क्रिएटिव फील्ड में हैं तो
अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड जैसे- एड कंपनी, सॉफ्टेवयर फर्म या फिर किसी फैशन स्टूडियो में काम कर रहे हैं, तो अपने ड्रेसिंग में भी इस क्रिएटिविटी को अपनाएं। बोल्ड और ऑफ शे्ड्स के कॉम्बिनेशन, फ्यूजन व एक से ज्यादा शेड्स के साथ मिक्स एंड मैच करें फुल फ्रीडम के साथ। अगर आपकी कंपनी में कोई ड्रेसिंग कोड नहीं है तो ये सबसे अच्छी बात है, ऐसे में आप कैजुअल व सेमी कैजुअल लुक ट्राय कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि आपके कपड़े साफ और आयरन्ड हों।
मेडिकल
डॉक्टर, फार्मासिस्ट या मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए जरूरी है कि वे साफ-सुथरे और डिसेंट दिखें। क्योंकि इससे आपका कॉन्फिडेंस दिखता है। लाइट ब्लू, व्हाइट, ऑफ व्हाइट, लाइट पिंक जैसे हल्के शेड्स आपकी पर्सनैलिटी और प्रोफेशन के लिए परफेक्ट हैं। कोशिश करें सेमी फॉर्मल या सेमी कैजुअल लुक को ही तवज्जो दें।
टीचर
टीचिंग प्रोफेशन में आपकी ड्रेसिंग से आपकी इटेंलिजेंस और अनुशासन का पता चलना चाहिए। बतौर टीचर आप अपने स्टूडेंट्स के लिए आइडल होते हैं इसलिए आपका पहनावा शालीन होना चाहिए। हल्के शेड्स के फॉर्मल वेयर आपके प्रोफेशन की सीरियसनेस को बरकरार रखेंगे।
बैंकर्स
जब हम बैंकर्स के बारे में इमेजिन करते हैं, तो बिना किसी सवाल के फॉर्मल सूट ही दिमाग में आता है। सूट, शर्ट और टाई आपके प्रोफेशन के लिए बेस्ट है। लेकिन ऑफ्टर थ्रर्स डे, आप इस लुक में थोड़ी ढील दे सकते हैं। वीकेंड से पहले के वर्किंग डे में आप कुछ और ट्राय कर सकते हैं। जिसमें बटन-डाउन या बटन-अप शर्ट के साथ लाइवेट ब्लेजर और टेक्सचर टाई अच्छा ऑप्शन हैं। इसे स्लिम फिट कॉटन खाकी ट्राउजर्स या चीनोज के साथ पेयर करें। फुटवेयर्स में लोफर्स या डर्बी शूज टीमअप करें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।