Hair Spa Treatment: घर में परफेक्ट हेयर स्पा करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स
Hair Spa Treatment हेयर स्पा बालों को पोषण देता है साथ ही बालों की समस्याओं का भी उपचार करता है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट से दोमुंहे और रूखे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है साथ ही हेयर लॉस गंजेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और शाइनी बाल ना सिर्फ देखने में खूबसूरत दिखते हैं बल्कि आपकी पर्सनालिटी में भी निखार लाते हैं। रूखे बेजान बाल जड़ों से कमज़ोर हो जाते हैं और जल्दी टूटते हैं। ड्राई हेयर का बेहतरीन उपचार है हेयर स्पा। हेयर स्पा से हेयर फॉल, क्षतिग्रस्त बाल, दो मुंहे बाल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं का उपचार होता है। हेयर स्पा बालों का बेस्ट ट्रीटमेंट है। हेयर स्पा बालों को पोषण देता है, साथ ही बालों की समस्याओं का भी उपचार करता है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट से दोमुंहे और रूखे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही हेयर लॉस , गंजेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
हेयर स्पा कराने के लिए जरूरी नहीं कि आप पार्लर जाकर ही स्पा कराएं, आप घर में भी कुछ खास स्टेप्स की मदद से हेयर स्पा कर सकती है। आइए जानते हैं कि घर में हेयर स्पा कैसे करें।
कैसे करे घर पर हेयर स्पा:
हेयर स्पा के लिए सामग्री
हेयर ऑयल, शैंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क
जानिए, हेयर स्पा के आसान स्टेप्स।
सबसे पहले करें सिर की मसाज
हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले सिर की मसाज करें। मसाज करने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। तेल को गुनगुना करने के बाद 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। ऑयल मसाज ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखेगी और बालों की ग्रोथ भी ठीक रहेगी।
मसाज के बाद बालों को स्टीम दें:
मसाज करने के बाद बालों को स्टीम दें। स्टीम देने के लिए गर्म पानी में कॉटन का एक मोटा टॉवल डुबोकर निचोड़ लें और उस टॉवल को बालों के चारों और अच्छी तरह से लपेट लें। लगभग 5 से 10 मिनट तक गर्म टॉवल को सिर पर लपेटे इससे सिर में लगा तेल जड़ों तक पहुंचेगा।
हेयर वॉश करें:
बालों को स्टीम देने के बाद किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें। हेयर वॉश करने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें, सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर वॉश के बाद बालों में कंडीशनिंग करें:
बालों को शैंपू करने के बाद बालों पर अच्छी क्वॉलिटी का कंडीशनर लगाएं। कंडीशनर नहीं लगाना चाहते हैं तो चाय के उबले हुए पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर बालों में लगाएं, उसके बाद हल्के गर्म पानी से बालों को वॉश करें।
कंडीशनर के बाद हेयर मास्क लगाएं:
बालों में हेयर मास्क लगाना हेयर स्पा का आखिरी स्टेप है। हेयर मास्क आप घर में भी बना सकते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक प्लास्टिक के कटोरे में दो अंडे, एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं। हल्के गीले बालों में हेयर मास्क को कम से कम 30 मिनट तक लगा कर रखें। माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें, इस तरह आपका हेयर स्पा कंप्लीट हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।