Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Foundation Applying Tips: चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहते हैं तो इन 4 स्टेप्स को अपनाएं

    By Shahina Soni NoorEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 07:46 PM (IST)

    Foundation Applying Tips फाउंडेशन चेहरे के दाग-घब्बों को छुपाता है साथ ही स्किन का रंग एक जैसा रखता है। जिस तरह स्किन के मुताबिक फाउंडेशन चुन्ना जरूरी है उसी तरह फाउंडेशन का ठीक तरीके से लगाना भी जरूरी है।

    Hero Image
    फाउंडेशन हमारे मेकअप का अहम हिस्सा है, जो चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। फाउंडेशन हमारे मेकअप का अहम हिस्सा है, जो चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाता है। फाउंडेशन चेहरे का बेस होता है और इस बेस पर दूसरे मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई किए जाते हैं। अगर सही तरीके से फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो चेहरा भद्दा और पैची दिखता है। फाउंडेशन चेहरे के दाग-घब्बों को छुपाता है, साथ ही स्किन का रंग एक जैसा रखता है। जिस तरह स्किन के मुताबिक फाउंडेशन चुन्ना जरूरी है, उसी तरह फाउंडेशन का ठीक तरीके से लगाना भी जरूरी है, वरना चेहरा भद्दा दिखता है, साथ ही स्किन पर मुहांसे आने का भी डर रहता है। जानिए कुछ ऐसी बेसिक बातें जो फाउंडेशन लगाने के दौरान याद रखना जरूरी हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें, और फिर मॉश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री मॉश्चराइजर का यूज करें। मॉश्चराइजिंग हर स्किन के लिए सबसे जरूरी स्टेप है।
    2. स्किन पर मॉश्चराइज लगाने के बाद दूसरा सबसे जरूरी काम है स्किन पर प्राइमर लगाना। प्राइमर को बहुत कम मात्रा में लेकर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। प्राइमर लगाने से फाउंडेशन आसानी से एक समान स्किन पर लगता है।
    3. प्राइमर के बाद स्किन कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। यह स्किन पर दाग-धब्बे और स्किन का कलर एक सामान रखता है। अगर आपकी स्किन पर दाग हैं तो आपको ग्रीन कलर कैरेक्टर लगाना चाहिए और अगर स्किन पर डार्कनेस है तो पिंक कलर कैरेक्टर लगाएं। इसे स्किन पर थपथपाते हुए मिलाएं, इसे रगड़ें नहीं।
    4. कैरेक्टर के बाद फाउंडेशन का करें इस्तेमाल। लिक्विड फाउंडेशन को पहले अपने हाथ में लें और इसके बाद इसे डॉट-डॉट कर पूरे चेहरे पर लगाएं। अब एक ब्रश से फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरी स्किन पर फैला लें। अब एक ब्यूटी ब्लैंडर को हल्का गीला करें और अच्छी तरह पानी निचोड़ कर उसे स्किन पर थपथपाएं। इसे रगड़े नहीं वरना फाउंडेशन हट जाएगा।