Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ubatan for Winters: सर्दियों में चाहिए हेल्दी, ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, तो इन होममेड उबटन का करें इस्तेमाल

    Ubatan for Winters सर्दियों में त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याएं एक साथ परेशान करने लगती है। सर्द हवाएं त्वचा की नमी छीनकर उसे ड्राई एंड डल बना देती हैं जिस वजह से उसकी सॉफ्टनेस भी चली जाती है। और तो और चेहरे का निखार भी छीन जाता है। इसके लिए आप घर में बने इन उबटन का करें इस्तेमाल।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 12 Dec 2023 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    Ubatan for Winters: सर्दियों में ऐसे रखें त्वचा के ग्लो को बरकरार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ubatan for Winters: स्किन को जवां और चमकदार बनाए रखने के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को लगाने में भी कई बार ज्यादा सोचते नहीं, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, स्किन पर इसका असर नजर आने लगता है। अगर आप अपने चेहरे को हर एक मौसम में हेल्दी, चमकदार और लंबे समय तक झुर्रियों से मुक्त रहना चाहती हैं, तो घर में बने इन उबटन का इस्तेमाल करें। यकीन मानिए ये आपकी स्किन को गहराई से मॉयश्चराइज और एक्सफोलिएट करते हैं और सबसे अच्छी बात कि इसका असर भी लंबे समय तक बना रहता है। आइए जानते हैं कौन से उबटन का करना है इस्तेमाल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में बने उबटन और उनके इस्तेमाल का तरीका

    1. हल्दी उबटन

    चेहरे की चमक बढ़ाने में हल्दी से बना उबटन न सिर्फ असरदार है, बल्कि इसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकती हैं। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व त्वचा को गहराई से बिना ज्यादा मेहनत एक्सफोलिएट करता है। जिससे डेड स्किन की समस्या दूर हो जाती है और स्किन कोमल बनी रहती है।

    ऐसे करें तैयार

    - एक छोटे बाउल में हल्दी और उससे दोगुनी मात्रा में ओट्स को पीसकर उसका पाउडर मिक्स करें।

    - इसके बाद इसमें संतरे के छिलके का पाउडर डालें।

    - उबटन को बनाने के लिए दूध या दही कुछ भी मिला सकते हैं।

    - चेहरे के साथ ही इसे गर्दन, हाथ व पैरों पर भी लगा सकते हैं। सूखे के बाद धो लें।

    2. नीम का उबटन

    नीम एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिसके इस्तेमाल से चेहरे को दाग-धब्बों से मुक्त रख सकते हैं। इसके अलावा नीम का फेस पैक या उबटन आपको जवां बनाए रखने में भी बेहद असरदार होता है। 

    ऐसे करें तैयार

    - 1 चम्मच नीम के पाउडर में इतनी ही मात्रा में चंदन का पाउडर भी मिलाएं। इसके साथ ही इस उबटन में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी भी मिलाएं।

    - गुलाब जल के साथ पेस्ट तैयार करें।

    - चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10 से15 मिनट तक रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें। 

    ये भी पढ़ेंः- लिपस्टिक की वजह से सर्दियों में होंठ हो जाते हैं और ज्यादा ड्राई, तो ऐसे करें अप्लाई

    Pic credit- freepik