Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Natural Sunscreen Lotion: नेचुरल तरीके से धूप से बचाना चाहते हैं स्किन, तो घर पर ही बनाएं ये सनस्क्रीन लोशन

    गर्मियों के आते ही ज्यादातर लोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन की इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके कैमिकल्स त्वचा के नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर भी आसानी से लोशन बना सकते हैं।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    इन गर्मी घर पर ही बनाएं सनस्क्रीन लोशन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Sunscreen Lotion: फरवरी के जाते ही गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा। गर्मी के आते ही हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदलने लगेगी। खानपान और रहन-सहन के अलावा इस मौसम में हमारी कई सारी आदतों में भी बदलाव आ जाता है। खासतौर पर हमारी स्किन केयर की तरीकों में काफी ज्यादा बदलाव आता है। धूप और गर्मी से अपनी त्वचा के बचाने के लिए लोग कई तरह के ब्यटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सनस्क्रीन लोशन इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसे लोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सनस्क्रीन लोशन में मौजूद कई सारे केमिकल्स कई बार हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीकों से अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना चाहते हैं, तो घर पर ही सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही होममेड सनस्क्रीन लोशन्स के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारियल और जैतून तेल

    नारियल और जैतून तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप इन दोनों की मदद से सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आधे कप नारियल तेल में ऑलिव ऑयल की 15 बूंदें डालें। अब इसमें 7 बूंद कैरट सीड्स ऑयल मिलाएं और इसे एक कांच की बोलत में भरकर रख दें। आप इसे लंबे समय तक सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    तिल और बादाम तेल

    घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप तिल और बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लोशन को बनाने के लिए 10 मिली बादाम के तेल में 40 मिली तिल का तेल अच्छे से मिला लें। अब इसमें 10 मिली ऑलिव ऑयल डालकर तीनों को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार लोशन को आप बतौर समस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आप न सिर्फ टैनिंग से बचेंगे, बल्कि यह रंगत निखारने में भी आपकी मदद करेगा।

    खीरा और गुलाब जल

    त्वचा के लिए गुणकारी खीरा का इस्तेमाल भी आप सनस्क्रीन लोशन बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करने के बाद इसका पूरा रस निकाल लें। अब इसमें गुलाबजल मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडी तासीर की वजह से खीरा आपको ठंडक देगा।

    संतरे का रस और गुलाब जल

    विटामिन सी से भरपूर संतरा भी आपके लिए सनस्क्रीन लोशन की तरह काम कर सकता है। इसके लिए संतरे के रस में गुलाब जल की 10 बूंदें मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस घोल को त्वचा में लगा सकते हैं। यह धूप से आपकी स्किन को बचाने में मददगार साबित होगा।

    एलोवेरा सनस्क्रीन लोशन

    एलोवेरा हमारी त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आप धूप से बचने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। जब तीनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इस किसी बोतल में भरकर रख लें और फिर सनस्क्रीन की तरह इसका इस्तेमाल करें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik