Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स को दूर करने के साथ स्किन को चमकदार बनाएंगे ये खास कॉफी पैक्स
Dark Circles Home Remedies ऐसा शायद ही कोई हो जो डार्क सर्कल्स की समस्या से न परेशान हो। कई बार डार्क सर्कल्स बीमारी के बाद भी आ जाते हैं जो हेल्दी होने पर अपने आप ही चले भी जाते हैं। लेकिन कई बार अनगिनत कोशिशों के बाद भी यह जाने का नाम नहीं लेते। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक बेहतरीन उपाय।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dark Circles Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल्स आज की आम समस्या है। स्ट्रेस से भरा जीवन और आराम की कमी की वजह से आंखों के नीचे गड्ढे और काले घेरे ज्यादातर लोगों को परेशान करते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमारे चेहरे पर सबसे पहले वह ही नजर आते हैं।
डार्क सर्कल होने से हमारा चेहरा हमेशा थका हुआ और सुस्त दिखाई देता है। हालांकि, यह समस्या आजकल काफी आम है, लेकिन हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन दमकती रहे। नींद पूरी न होने और स्ट्रेस के अलावा स्मोकिंग, खराब डाइट आदि इसके कुछ आम कारण हैं। जो चेहरे की रौनक को फीका करते हैं।
आज के वक्त में ऐसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में मिलते हैं, जो डार्क सर्कल्स का जड़ से इलाज करने का दावा करते हैं। इन महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने के बावजूद, कोई फायदा नहीं होता। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपके किचन से हम कुछ खास उपाय लेकर आएं हैं। जो आपके डार्क सर्कल्स का इलाज कर सकते हैं। जी हां, आप कुछ कॉफी से बने पैक से डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन होम मेड पैक्स के बारे में।
काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए अंडर-आई मास्क
कॉफी और विटामिन-ई आई मास्क
- इस पैक को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच शहद और एक विटामिन-ई कैप्सूल चाहिए।
- एक कटोरे में कॉफी और शहद डालें और इन्हें मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- इस मिश्रण में विटामिन-ई की कैप्सूल को काटकर इसका जेल भी मिला दें।
- इस मास्क को अच्छी तरह से अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
- करीब 10 मिनट तक मास्क को सूखने दें।
- जब यह सूख जाए, तो इसे रगड़कर हटा दें और फिर अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं।
कॉफी और एवोकैडो ऑयल मास्क
- सबसे पहले एक जार में ½ कप कॉफी डालें।
- अब इसमें बादाम का तेल डालें और इसे 4 से 5 दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- पांच दिन बाद तेल को छान लें और इसमें एक बड़ा चम्मच एवोकाडो ऑयल मिलाएं।
- इस ऑयल को छानकर किसी कांच के छोटे कंटेनर में रख दें।
- इस मिश्रण को एक महीने तक रोज़ाना सोने से पहले लगाएं।
कॉफी और दूध मास्क
- एक बाउल में कॉफी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं।
- इस मिश्रण का अच्छा पेस्ट बना लें, जब तक कि इसमें से गुठलियां न हट जाएं।
- आप इस पैक को आंखों के साथ-साथ अपनी गर्दन और चेहरे पर भी ला सकते हैं।
- पैक लगाने के बाद चेहरे की हल्की मालिश करें, और इसे 20 मिनट तक सूखने दें।
- पैक सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Picture Courtesy: Freepik/Pexels
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।