Orange Peel & Multani Mitti Pack:ऑयली स्किन के लिए बेहद असरदार है संतरे और मुल्तानी मिट्टी का पैक
Orange Peel Multani Mitti Pack आप भी बढ़ती उम्र में चेहरे को जवान और चमकदार बनाना चाहती हैं तो मुल्तानी मिट्टी और संतरे का पैक लगाएं। ऑयली स्किन के लिए छिलके में मौजूद बैक्टीरिया रोधी और रोगाणु रोधी गुण चेहरे के मुहांसे और ऑयली स्किन से निजात दिलाते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क।Orange Peel & Multani Mitti Pack:बदलते मौसम और उम्र बढ़ने का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर दिखता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती रहती है वैसे वैसे चेहरे की स्किन में ढीलापन आने लगता है। उम्र बढ़ने पर चेहरे के स्किन पोर्स बड़े दिखने लगते हैं, साथ ही चेहरे पर फाइन लाइन्स और स्कार्स भी आ जाते हैं। बढ़ती उम्र के साथ स्किन में होने वाले बदलाव से बचने के लिए स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। स्किन की यह परेशानियां ऑयली स्किन के लोगों को ज्यादा होती है। स्किन की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के महंगे फेस पैक मौजूद है, लेकिन कई बार उनका चेहरे पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। आप भी बढ़ती उम्र में चेहरे को जवान और चमकदार बनाना चाहती हैं तो मुल्तानी मिट्टी और संतरे का पैक लगाएं। आइए जानते हैं इसके फायदे और रेसिपी
संतरे के गुण:
संतरा में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, कैल्शियम और सूजन रोधी गुण मौजूद होते हैं यही गुण संतरे के छिलके में भी मौजूद होते हैं। ऑयली स्किन के लिए छिलके में मौजूद बैक्टीरिया रोधी और रोगाणु रोधी गुण चेहरे के मुहांसे और ऑयली स्किन से निजात दिलाते हैं। ये स्किन को साफ करने, स्किन सेल्स को पोषण देने का काम करते है। इसके सेवन से चेहरा चमकदार बनता है साथ ही बढ़ती उम्र का असर भी कम दिखता है।
आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें:
पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। उसके बाद 1 चम्मच संतरे के छिलकों को पीस कर पाउडर बनाएं। अब इस पेस्ट को बनाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इस पेस्ट को अच्छे से चम्मच से मिक्स कर लें। आपका पैक तैयार है।
किस तरह करें पैक का इस्तेमाल:
मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके से तैयार पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। जब ये पेस्ट सूख जाए, तो ताजा पानी से चेहरे को वॉश कर लें। चेहरा वॉश करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल या टोनर का इस्तेमाल करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।