Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Homemade Body Scrub: बॉडी पर जमी गंदगी को दूर करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये 5 तरह के होममेड बॉडी स्क्रब

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 09:57 AM (IST)

    Homemade Body Scrub अक्सर लोग चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जिससे स्किन पर गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में आप त्वचा को साफ करने के लिए बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर ही आप इसे आसान तरीकों से बना सकते हैं।

    Hero Image
    Homemade Body Scrub: स्किन को चमकदार बनाने के लिए करें बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Body Scrub: इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण स्किन संबंधी समस्या आम है। ऐसे में लोग त्वचा संबंधी समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं।

    चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग कई तरह के फेस पैक या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की सलाह दी जाती है। चेहरे को साफ रखने के साथ आप बॉडी को भी पॉलिश करने की जरूरत होती है।  जिससे बॉडी की शाइन बरकरार रहें, साथ ही स्किन हेल्दी रहे और डेड सेल्स भी हट जाए। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही मौजूद कुछ चीजों से बॉडी स्क्रब बना सकते हैं, जिससे बॉडी पर जमी गंदगी भी निकल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुगर

    शुगर एक बहुत की अच्छा बॉडी स्क्रबर है। इससे बॉडी स्क्रब करने से डेड सेल्स से छुटाकारा मिलता है और स्किन में चमक आती है। शुगर स्क्रब बनाने के लिए शुगर के साथ 2-3 स्पून नारियल तेल या बादाम के तेल लें और इससे बॉडी पर मसाज करें।

    कॉफी

    कॉफी शरीर से डेड स्किन को निकालने में कारगर है। साथ ही, इसमें मौजूद कैफीन स्किन को टाइट रखता है और स्किन पर निखार लाता है। कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी में ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बॉडी पर स्क्रब कर लें।

    ओटमील

    ओटमील स्क्रब सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे कारगर स्क्रब है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स लें अब इसमें दही मिला लें और बॉडी पर स्क्रब करें।  

    मसूर दाल

    मसूर दाल का स्क्रब आपकी स्किन को मुलायम  रखता है। इससे स्‍क्रब बनाने के लिए मिक्सी में मसूर दाल पीस लें। इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें। 

    चावल का आटा

    अगर स्किन की रंगत निखारना चाहते हैं, तो चावल के आटे से बना स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के आटे का स्क्रबर बनाने के लिए सबसे पहले चावल का आटा लें, इसमें दही या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और बॉडी का स्क्रब करें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik