Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scalp Care: हेल्दी स्कैल्प के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार, बाल होंगे मजबूत

    By Jagran NewsEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 09:19 AM (IST)

    Scalp Care ड्राई स्कैल्प के कई कारण हैं। इनमें बालों को साफ न रखना पर्याप्त पानी न पीना और प्रदूषण आदि कारक शामिल हैं। सोरायसिस जैसी स्वास्थ्य स्थितियों के कारण भी सिर की त्वचा शुष्क हो सकती है। इसके लिए आप घर पर ही कुछ घरेलू उपचार अपना सकते हैं ये आपके बालों के लिए अच्छा है। आइये जानते हैं ।

    Hero Image
    स्कैल्प की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Scalp Care: स्कैल्प की देखभाल उतनी ही ज़रूरी है जिनती कि हमारे चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से की। हमारे बालों की लंबाई, मज़बूती, शाइन कई पहलूओं के हिसाब से हमारी स्कैल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सूखी, खुजलीदार स्कैल्प बालों में डैन्ड्रफ के साथ-साथ रूखेपन को बढ़ावा मिलता है और उन्हें हेल्थी बनने से भी रोकते हैं। ऐसे में अपने बालों की ज़ड़ों को मजबूत करने और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए हमें स्कैल्प रूटीन अपनाना चाहिए। नारियल और टी ट्री ऑयल जैसे कई घरेलू उपचार, हमारी ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए कुछ ऐसे घरेलू उपचार के बारे में जानते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने मदद कर सकते हैं:

    एलोवेरा (Aloe Vera)

    एलोवेरा सिर की त्वचा को आराम देने और उसे नम बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा रूखी और परतदार स्कैल्प को रोकने में फायदेमंद है। आप इसे किसी तेल के साथ मिक्स करके बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं।

    सेब का सिरका (Apple cider vinager)

    सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सूजन और फंगस कम करने में मदद करते हैं। यह शुष्क त्वचा के कारण होने वाली खुजली को कम करने में मदद करता है। रूसी और सिर की खुजली से राहत पाने के लिए सेब के सिरके को गर्म पानी में मिलाकर शैंपू करने के बाद लगाएं और 15 मिनट तक रखें, फिर सिर को सादे पानी से धो लें।

    नारियल का तेल (Coconut oil)

    नारियल का तेल, बालों में ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसमें विटामिन के, ई और अन्य खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं। यह सिर की त्वचा के रूखेपन और संक्रमण से निपटने में मदद करता है और बालों को चमकदार बनाता है।

    मेथी (Fenugreek)

    मेथी एक प्राकृतिक उपचार के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह सूखी और खुजली वाले स्कैल्प को शांत करने में मददगार है। मेथी में विटामिन सी, पोटैशियम, आयरन प्रोटीन और लेसिथिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और उन्हें स्वस्थ्य बनाए रखते हैं।

    हीटिंग आइटम से बचें (Avoid heat on hair)

    अपने बालों पर ज्यादा गर्म चीजों का प्रयोग करने से बचें। गर्मी आपके बालों से नमी छीन लेती है, जिससे वे रूखे और बेजान हो जाते हैं। किसी भी हीटिंग प्रोडक्ट को ज्यादा इस्तेमाल करने, जैसे आयरन, कर्ल, स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बालों की क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है। अगर ज़रूरत पड़ने पर आप ऐसा कर भी रहे हैं तो, हीट प्रोटेक्शन हेयर सीरम का इस्तेमाल करना न भूलें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik