Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nails Care: लंबे और सुंदर नाखून पाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 03:26 PM (IST)

    Nails Care लंबे और साफ-सुथरे नाखून हाथों की सुंदरता की पहचान होते हैं। लेकिन लोग नाखून का ख्याल रखना भूल जाते हैं। जब नाखून टूटने लगते हैं तो ये एक बड़ी समस्या बन जाती है। सुंदर नाखून पाने के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

    Hero Image
    nails care दूध नाखूनों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।

    नाखून आपके हाथ-पैरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उनके लंबे और खूबसूरत नाखून हों। किसी का नेचुरली ही खूबसूरत होता है तो किसी के नाखून पिले और कॉफी कमजोर होते हैं। जिससे जल्दी टूट जाते हैं। अगर आप भी नाखून की समस्या से परेशान हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ खास घरेलू टिप्स... जिसे फॉलो कर आप अपनी नाखून को मजबूत और खूबसूरत बना सकते हैं। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं, आसान टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी

    कई बार ऐसा होता है कि आप ज्यादा देर तक पानी का इस्तेमाल करते हैं। कपड़े धोते समय, नहाते समय और भी कई काम होते हैं। इस दौरान आपके नाखून बिल्कुल सॉफ्ट हो जाते हैं। इस तरह आपके नाखून कमजोर भी हो सकते हैं। ज्यादा देर तक पानी का इस्तेमाल करने से आपके नाखून में टूटने और छिलने की समस्या आ सकती है।

    मॉइस्चराइज

    अक्सर आप हाथों को मॉइस्चराइज करते समय नाखूनों को अनदेखा कर देते हैं। इस कारण नाखून में ड्रायनेस आने लगता है और बेजान हो जाता है। ऐसे में आपको नाखून को भी मॉइस्चराइजर करते रहना चाहिए।

    नींबू

    नींबू में विटामिन C पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। ये आपके नाखून को बढ़ाने में मदद करता है। नींबू के रस से आप हाथ-पैरों की नाखूनों पर दिन में दो बार मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपके नाखून भी साफ होंगे।

    जैतून का तेल

    आप अपने नाखून को मजबूत बनाने के लिए जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नाखूनों को बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत बनाने में भी सहायक है। आपको रात में सोने के समय इस तेल से 5 मिनट तक नाखूनों का मसाज करें और अपने हाथों को दस्ताने से ढक लें। इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

    दूध

    दूध में विटामिन E प्रचुर मात्रा में होता है। यह नाखूनों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। एक कटोरी में दो बड़े चम्मच दूध लें और इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा मिला लें और इसका घोल बना लें। इस घोल में अपने नाखूनों को 20 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।