Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Outfit Ideas: होली के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट हैं ये लाइटवेटेड और स्टाइलिश साड़ियां

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 11:37 AM (IST)

    Holi Outfit Ideas होली के मौके पर अगर आप खूबसूरत दिखने के साथ ही फ्री होकर रहना चाहती हैं तो सही आउटफिट पहनना बहुत जरूरी है। तो होली की शाम अगर आप भी साड़ी पहनने वाली हैं तो इन ऑप्शन्स पर करें गौर।

    Hero Image
    Holi Outfit Ideas: होली में पहनें ये स्टाइलिश साडियां

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कI Holi Outfit Ideas: होली के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल वेयर्स पहनना पसंद करते हैं खासतौर से महिलाएं। इनके ट्रेडिशनल वेयर्स में साड़ियां टॉप पर हैं। तो होली के मौके पर अगर आप साड़ियां पहनने की सोच रही हैं तो अच्छा होगा ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो बहुत भारी न हों क्योंकि होली की शाम को भी लोग थोड़ा- बहुत रंग खेलते ही हैं। ऐसे में हैवी साड़ियां अगर खराब हो गई तो आपको ज्यादा अफसोस होगा। तो किस तरह की साड़ियां इस मौके पर पहनी जाएं, जो मौसम और मौके के हिसाब से तो परफेक्ट हो हीं, साथ ही उनमें आप स्टाइलिश भी नजर आएं। तो यहां डालें एक नजर....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सीक्वन साड़ी

    सीक्वन साड़ी इस मौके के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये सिंगल और डबल दोनों शेड्स में आपको मिल जाएंगी। होली के हिसाब से ये साड़ी न ओवर लगेगी न ही फीकी। ब्लू, रेड, पीच जैसे कई शेड्स में ये अवेलेबल हैं। सबसे अच्छी बात कि आप ऑनलाइन भी इसे ऑर्डर कर सकती हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

    2. ऑर्गेन्जा साड़ी

    ऑर्गेन्जा बहुत ही लाइटवेटेड फैब्रिक है और इसमें स्टाइलिश नजर आने की भी पूरी-पूरी गारंटी है। तो होली के लिए आप डार्क कलर की ऑर्गन्जा साड़ी चुनें। पिंक, ब्लू, पर्पल जैसे कलर्स की ऑर्गेन्जा साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

    3. साटिन साड़ी

    साटिन फैब्रिक वाली साड़ियां भी इस मौके पर पहनने के लिए अच्छी हैं। ये न सिर्फ आपको खूबसूरत लुक देती हैं बल्कि इनसे रंगों को निकालना भी आसान होता है। बात करें वेट की, तो उस हिसाब से भी ये बेस्ट हैं। साटिन फैब्रिक वाली साड़ियों को पहनकर आप लगभग सारे काम को आसानी से निपटा सकती हैं।

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Deep Thee (@_deepthee_)

    तो इस बार इन साड़ियों को पहनकर होली की पार्टी में रहें कंफर्टेबल और नजर आएं स्टाइल क्वीन।

    Pic credit- afashionistasdiaries/Instagram`

    comedy show banner
    comedy show banner