Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Holi 2025: दिनभर की मस्ती के बाद ऐसे छुड़ाएं होली के जिद्दी रंग, त्वचा और बालों को नहीं होगा नुकसान

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 01:06 PM (IST)

    होली का त्योहार (Holi 2025) रंगों और मस्ती से भरपूर होता है लेकिन इस दौरान इस्तेमाल किए गए रंग त्वचा और बालों पर बुरा असर डाल सकते हैं। अगर सही तरीके से सफाई न की जाए तो त्वचा रूखी हो सकती है और बाल कमजोर हो सकते हैं। इसलिए होली के बाद रंग छुड़ाने के लिए आप यहां बताए कुछ खास घरेलू नुस्खे (Holi Color Removal Tips) अपना सकते हैं।

    Hero Image
    Holi Color Removal Tips: होली के बाद त्वचा और बालों से ऐसे छुड़ाएं रंग (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi Color Removal Tips: होली का दिन खूब रंगों से सराबोर होता है- चेहरे पर गुलाल, बालों में पक्के रंग, हाथ-पैरों पर गहरे रंगों की परतें! मगर जैसे ही मस्ती खत्म होती है और हम खुद को आईने में देखते हैं, पहला ख्याल यही आता है- अब ये रंग कैसे हटेंगे? साबुन से रगड़ने पर स्किन लाल पड़ जाती है, शैंपू करने के बाद भी बालों से रंग नहीं जाता और ऊपर से रूखापन अलग परेशान करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या इसका कोई आसान हल है? बिल्कुल है! अगर आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो होली के जिद्दी रंग मिनटों में साफ हो जाएंगे, वो भी बिना त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाए। आइए जानते हैं वे आसान टिप्स, जिनसे आप बिना टेंशन के होली की मस्ती कर सकते हैं।

    त्वचा से रंग हटाने के असरदार तरीके

    साबुन से नहीं, दूध और बेसन से करें सफाई

    रंग छुड़ाने के लिए कई लोग बार-बार साबुन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे त्वचा रूखी हो जाती है। इसकी जगह कच्चा दूध और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। इससे रंग भी निकलेगा और त्वचा भी सॉफ्ट बनी रहेगी।

    नारियल या जैतून का तेल लगाएं

    रंग छुड़ाने से पहले चेहरे और शरीर पर नारियल या जैतून का तेल लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। इससे रंग आसानी से हट जाएगा और स्किन मॉइस्चराइज भी होगी।

    दही और शहद का इस्तेमाल करें

    अगर रंग ज्यादा जिद्दी है तो दही और शहद मिलाकर फेस और बॉडी पर लगाएं। कुछ देर सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग हटने के साथ-साथ त्वचा ग्लो भी करेगी।

    मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं

    मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे व शरीर पर लगाएं। यह रंग हटाने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक भी देगा।

    यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन बैंक हैं ये 6 पौधे, ताजी हवा देने के साथ ही बनाएंगे घर को भी खूबसूरत

    बालों से रंग हटाने के आसान उपाय

    बालों में तेल लगाना न भूलें

    होली खेलने के बाद बाल धोने से पहले नारियल, जैतून या बादाम का तेल लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा और बालों में नमी बनी रहेगी।

    माइल्ड शैंपू से करें बालों की सफाई

    रंग छुड़ाने के लिए बहुत ज्यादा केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल न करें। माइल्ड शैंपू से बाल धोएं और इसके बाद कंडीशनर जरूर लगाएं, ताकि बालों की नमी बनी रहे।

    दही और नींबू का हेयर मास्क लगाएं

    रंग छुड़ाने के बाद बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए दही और नींबू का मास्क लगाएं। इसे 20 मिनट तक रखें और फिर हल्के शैंपू से धो लें। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • होली के बाद तुरंत गर्म पानी से न नहाएं, इससे रंग और गहरा हो सकता है। हल्का गुनगुना या ठंडा पानी ही इस्तेमाल करें।
    • स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल न करें, इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है।
    • होली के बाद स्किन और बालों को हाइड्रेट करने के लिए खूब पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें।

    यह भी पढ़ें- गार्डन में लगाएं 5 रंग-बिरंगे फूलों के पौधे, बागीचे की खूबसूरती की दाद देते नहीं थकेंगे लोग

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।