Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए हैं Christmas Outfit, तो यहां से ले सकते हैं लास्ट मिनट आइडियाज

    क्रिसमस का त्योहार आ गया है और आप अभी भी इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि आप क्या पहनेंगे? तो चिंता मत कीजिए हम यहां आपकी मदद करने के लिए हैं! इस आर्टिकल में कुछ लास्ट मिनट आइडियाज (Last Minute Christmas Outfit Ideas) दिए गए हैं जो आपको इस फेस्टिव सीजन में सबसे अट्रैक्टिव लुक देने में काफी मदद करेंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 24 Dec 2024 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    Christmas 2024: क्रिसमस आउटफिट को लेकर दूर करें कन्फ्यूजन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Christmas Outfit Ideas 2024: दुनियाभर में 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोगों के लिए खुशी का दिन होता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ चर्च जाकर प्रेयर करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी देते हैं। घरों को रंग-बिरंगे रोशनी और सजावट से अट्रैक्टिव लुक दिया जाता है। घरों में डेजर्ट और स्नैक्स बनाए जाते हैं और पार्टी भी ऑर्गेनाइज की जाती है। क्रिसमस पार्टी में कई तरह की थीम होती हैं, लेकिन अगर आप भी ऐसे में अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज (Last Minute Christmas Outfit Ideas) लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों के लिए क्रिसमस आउटफिट (Christmas Outfit For Her)

    कैजुअल लुक के लिए

    स्वेटर वेस्ट और जींस

    एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए, आप एक स्वेटर वेस्ट और जींस को पेयर कर सकती हैं। आप एक शाइनी बेल्ट और स्टाइलिश शूज के साथ इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

    प्लेड शर्ट और डेनिम स्कर्ट

    एक प्लेड शर्ट और डेनिम स्कर्ट एक क्लासिक और कम्फर्टेबल क्रिसमस आउटफिट है। आप इस लुक को एक लॉन्ग बेल्ट और कुछ मजेदार एक्सेसरीज के साथ और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं।

    टर्टलनेक स्वेटर और लेगिंग्स

    एक टर्टलनेक स्वेटर और लेगिंग्स एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए एकदम सही हैं। आप इस लुक को एक लंबे कोट और कुछ स्टाइलिश बूट्स के साथ पूरा कर सकती हैं।

    ड्रेस अप लुक के लिए

    रेड कलर की ड्रेस

    रेड कलर क्रिसमस का रंग है, इसलिए एक लाल रंग की ड्रेस पहनकर आप इस फेस्टिवल में जाहिर तौर पर पार्टी की लाइमलाइट को अपनी ओर खींच पाएंगी। आप इस ड्रेस को हील्स और कुछ स्टाइलिश जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

    सीक्विन ड्रेस

    एक सीक्विन ड्रेस भी क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम सही है। आप इस ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकती हैं ताकि ड्रेस चमक सके।

    जंपसूट

    एक जंपसूट एक आरामदायक और स्टाइलिश ऑप्शन है। आप इस लुक को एक बेल्ट और कुछ स्टाइलिश हील्स के साथ पूरा कर सकती हैं।

    एक्सेसरीज

    • हेडबैंड: एक हेडबैंड आपके लुक में एक मजेदार और फंकी टच जोड़ सकता है।
    • मोजे: कलरफुल मोजे आपके लुक में एक पॉप ऑफ कलर जोड़ सकते हैं।
    • बैग: एक स्टाइलिश बैग आपके लुक को पूरा करने का एक शानदार तरीका है।
    • जूते: आपके जूते आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकते हैं। इसलिए, ऐसे जूते चुनें जो आपके आउटफिट के साथ अच्छे लगें और साथ ही साथ आरामदायक भी हों।

    यह भी पढ़ें- इन संदेशों के साथ क्रिसमस बनाएं और भी खास, दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज

    लड़कों के लिए क्रिसमस आउटफिट (Christmas Outfit For Him)

    कैजुअल पार्टी के लिए

    स्वेटर और जींस

    एक गर्म और कम्फर्टेबल स्वेटर के साथ जींस का कॉम्बिनेशन हमेशा ही अच्छा लगता है। आप क्रिसमस थीम वाला स्वेटर भी चुन सकते हैं या फिर एक प्लेन स्वेटर के साथ एक स्टाइलिश स्कार्फ पहन सकते हैं।

    चेक शर्ट और डेनिम जैकेट

    चेक शर्ट एक क्लासिक और टाइमलेस ऑप्शन है। इसे डेनिम जैकेट के साथ पेयर करके आप एक कैजुअल और स्टाइलिश लुक बना सकते हैं।

    हूडी और ट्रैक पैंट

    अगर आप एक कंफर्टेबल लुक चाहते हैं तो हूडी और ट्रैक पैंट एक अच्छा ऑप्शन है। आप एक क्रिसमस थीम वाली हूडी भी चुन सकते हैं।

    फॉर्मल पार्टी के लिए

    सूट

    एक अच्छी तरह से फिटेड सूट हमेशा ही एक अच्छा ऑप्शन होता है। आप ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रे रंग का सूट चुन सकते हैं।

    ब्लेजर और पैंट

    अगर आप सूट नहीं पहनना चाहते हैं तो आप एक ब्लेज़र और पैंट का कॉम्बिनेशन भी चुन सकते हैं।

    स्वेटर और स्लैक्स

    एक गर्म और आरामदायक स्वेटर के साथ स्लैक्स पहनकर आप एक स्मार्ट कैजुअल लुक बना सकते हैं।

    एक्सेसरीज

    • टाई: एक अच्छी तरह से चुनी हुई टाई आपके लुक को पूरा कर सकती है।
    • स्कार्फ: एक स्कार्फ आपके लुक को एक स्टाइलिश टच दे सकता है।
    • घड़ी: एक अच्छी घड़ी आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकती है।
    • जूते: अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए जूते चुनें।

    यह भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी के लिए ट्राई करें ये World Famous Cakes, कभी नहीं भूलेंगे इनका लाजवाब स्वाद