Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाली तीज पर स्टाइलिश नजर आने के लिए ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स, आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 09:02 AM (IST)

    Hairstyles For Saree अगर आप भी हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और कन्फ्यूज हैं कि साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल बनाए तो आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हमारे पास हैं। हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ हेयरस्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जिसे आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इससे आप बहुत ही एट्रेक्टिव और स्टाइलिश नजर आएंगी।

    Hero Image
    Hairstyles For Saree: हरियाली तीज पर दिखना चाहती हैं सबसे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hairstyles For Saree: देशभर में आज हरियाली तीज धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं इस दिन खूब सजती संवरती हैं। इस दिन हरी साड़ी पहनने का भी काफी महत्व है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसे में आपको हेयर स्टाइल्स के लिए कुछ खास टिप्स बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेसी बन

    अगर आप अपने बालों को बांधना चाहती हैं, तो मेसी बन बना सकती हैं। साड़ी के साथ मेसी बन बहुत की क्लासिक लगता है, यह स्टाइलिश लुक तो देता ही है, साथ ही इससे बाल अच्छे से सेट रहते हैं।

    सेंटर पार्टिंग लो बन

    सेंटर पार्टिंग लो बन एक बहुत पुराना और क्लासिक स्टाइल है। अक्सर लंबे चेहरे वाली महिलाओं के ऊपर यह हेयर स्टाइल बहुत सुंदर लगता है। इसे आप आसानी से घर में बना सकती है। साथ ही नीचे की साइड की ओर कोई भी फूल लगाकर इसका लुक और बढ़ा सकती हैं।

    हाई पोनी

    साड़ी के साथ खुले बाल रख कर बोर हो गई हैं, तो होई पोनी बना सकती हैं। हाई पोनी आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगा। आपको बार-बार खुले बाल को संभालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

    ब्रेडेड पोनी

    अगर पोनी को स्टाइलिश बनाना है, तो ब्रेडेड पोनी बना सकती हैं। इसके लिए बीच से पार्टिशन करके साइड ब्रेड या फुल ब्रेड बना कर पोनी बांध सकती हैं।

    ट्विस्टेड ओपन हेयर

    ट्विस्टेट ओवर हेयर स्टाइलिश होने के साथ-साथ साड़ी के साथ बहुत ही अच्छा लुक देता है। इसके लिए आप पूरे बालों को खुला रखकर आगे के बालों की एक-एक स्ट्रेंड लेकर ट्विस्ट कर लें और पीछे की तरफ पिन अप कर लें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

    Pic Credit: Freepik