Hardik Pandya Style: हार्दिक पांड्या ने ख़रीदी करोड़ों की घड़ी, जानिए ऐसा क्या है इसमें ख़ास?
Hardik Pandya Style हार्दिक की तस्वीरों में फोटो घड़ी की भी नज़र आई। हालांकि घड़ी दिखने में सामान्य लग रही है लेकिन इसकी कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे। तो आइए जानें कि हार्दिक की इस महंगी घड़ी में क्या खास है?
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hardik Pandya Style: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या फील्ड पर अपनी परफॉर्मेंस के साथ स्टाइल और फैशन के लिए भी चर्चा में रहते हैं। हार्दिक भी अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उनका हेयरस्टाइल हो या फिर नया लुक, हार्दिक को सुर्खियों में रहना काफी पसंद है। हाल ही में पांड्या आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को खेलने के लिए दुबई पहुंचे। दुबई जाने के बाद हार्दिक ने हमेशा की तरह अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीर में हार्दिक एथलेटिक अटायर, सनग्लासेज़ और हैट पहने दिखे।
हार्दिक फैशन के मामले में पीछे नहीं रहते। उनका हर एक स्टाइल स्टेटमेंट एक से बढ़कर एक होता है। तस्वीरों में फोटो घड़ी की भी नज़र आई। हालांकि घड़ी दिखने में सामान्य लग रही है, लेकिन इसकी कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे। हार्दिक की घड़ी लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की है। और यही वजह है कि आजकल हार्दिक अपनी महंगी घड़ी के चलते सुर्खियों में हैं। उन्हें महंगी चीज़ों का शौक़ है, लेकिन उनकी घड़ी की कीमत 5 करोड़ है, जो कुछ ज़्यादा ही है।
View this post on Instagram
ज़ाहिर है आपने अभी तक हार्दिक पंड्या की घड़ी देख ली होगी और उसकी कीमत भी जान ली होगी। तो आइए जानते हैं कि उनकी इस 5 करोड़ की घड़ी में ऐसा क्या ख़ास है?
हार्दिक पांड्या की नई घड़ी की ख़ासियत
हार्दिक ने हाल ही की फोटो में एक महंगे ब्रैंड की घड़ी पहनी हुई है। इस ब्रैंड की घड़ियों की कीमत ज़्यादा ही होती है। यह ब्रैंड है Patek Philippe Nautilus Platinum 5711। ये ब्रैंड इसी तरह की घड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है। अब बात करें इसकी कीमत कि तो किसी भी चीज़ की कीमत उसकी ख़ासियत पर निर्भर करती है। जानकारी के मुताबिक, Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी को स्टेनलेस स्टील और एक खास तरह के डायमंड (32 Baguette-cut Diamonds) के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसमें सोने की परत भी चढ़ाई गई है। फिर तो ज़ाहिर है, जिस चीज़ की बनावट ही सोने, हीरा से की गई हो, तो उसकी कीमत ज़्यादा ही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।