Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Natasa Haldi Outfit: हल्की सेरेमनी के लिए नतासा स्टैनकोविक का इंडो वेस्टर्न आउटफिट है कूल ऑप्शन

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 02:12 PM (IST)

    Hardik Natasa Haldi Outfit लव बर्ड्स हार्दिक पंड्या और नतासा स्टैनकोविक ने शादी की तस्वीरों के बाद हल्दी सेरेमनी की झलकियां भी साझा कर दी है। इसमें नतासा को हल्दी सेरेमनी के लिए अब तक के सबसे कूल आउटफिट में देखा जा सकता है।

    Hero Image
    Hardik Natasa Haldi Outfit: हल्की सेरेमनी के लिए नतासा स्टैनकोविक का इंडो वेस्टर्न आउटफिट है कूल ऑप्शन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hardik Natasa Haldi Outfit: हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर उदयपुर में दोबारा से शादी की कसमें खाईं। रॉयल वेडिंग की तस्वीरें साझा करने के बाद अब कपल ने अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की भी झलकियां दी हैं। इन तस्वीरों को देख उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वेडिंग लुक से नतासा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब हल्दी लुक भी अपकमिंग वेडिंग सीजन में ब्राइड्स के लिए इंस्पीरेशन बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक नतासा का हल्दी आउटफिट-

    शादी की तरह अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए भी, हार्दिक और नतासा ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा कस्टम-मेड कलरफुल आउटफिट को चुना, जो कि एक परफेक्ट इंडियन वाइब दे रहा है। वहीं उनके लाडले अगस्त्य की भी तस्वीरें देखी जा सकती है, जिसमें वो भी अपने पिता के साथ गुलाबी कुर्ते में ट्विनिंग कर रहे हैं।

    जबकि दुल्हनिया नतासा को पारंपरिक समारोह के लिए अपने फैशनेबल सार्टोरियल पिक के साथ एक बार फिर लाइमलाइट चुराते हुए देखा जा सकता है। नतासा के पैंट को मल्टीकलर बीड्स और कढ़ाई के साथ सजाया गया है। नतासा के लुक का आकर्षण कैस्केडिंग क्रिस्टल डैंगलर्स है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।

    जहां शादी में उन्होंने अपने गहनों से सभी का दिल जीता, वहीं हल्दी सेरेमनी के लिए भारी भरकम ज्वैलेरी को छोड़ उन्होंने एकदम हल्के और मिनिमल मांगटीके को चुना।

    दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या ने एक पारंपरिक गुलाबी और सफेद लेहरिया रेशम का कुर्ता पहना था, जिस पर शीशे की सजावट और पिपली का वर्क किया गया है। उन्होंने सफेद स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ अपना लुक पूरा किया।

    इस जोड़े ने वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को उदयपुर में एक भव्य सेरेमनी का आयोजन किया। इस दौरान दोनों ने ईसाई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। हार्दिक और नतासा ने पहली बार साल 2020 में महामारी के दौरान शादी की थी, जिसमें बेहद कम लोग शामिल हो सके थे और यह बेहद इंटिमेट सेरेमनी थी। इस बार लवबर्ड्स ने बड़े ही धूम-धाम से अपने सारे अरमान को पूरा किया।