Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंडकफ ब्रेसलेट ही काफी है

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 01:13 PM (IST)

    ढेर सारी जूइॅल्रि पहनने के बजाय एक हैंडकफ ब्रेसलेट (चौड़ा ब्रेसलेट) ही काफी है आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए।

    हैंडकफ ब्रेसलेट ही काफी है

    स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस के साथ एलीगेंट एक्सेसरीज लुक को बनाती है कंप्लीट। इस लिहाज से आजकल फैशन में टॉप पर हैं हैंडकफ ब्रेसलेट। ढेर सारी जूइॅल्रि पहनने के बजाय एक हैंडकफ ब्रेसलेट (चौड़ा ब्रेसलेट) ही काफी है आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए।

    फैशन एक्सपट्र्स के अनुसार पार्टी वेयर के साथ बैंगल्स देती हैं ट्रेडीशनल लुक। अगर आपको चाहिए बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक तो ट्राई करें हैंडकफ ब्रेसलेट। वेस्टर्न वेयर के साथ ही स्टाइलिश कट्स व डिजाइन वाली एथनिक ड्रेसेज के साथ भी ये खूब जंचते हैं। रिच लुक चाहिए तो प्रेशस या सेमी प्रेशस स्टोन्स स्टडेड ब्रेसलेट चुन सकती हैं। डेली वेयर के लिए भी इनमें डिजाइन्स की नहीं है कोई कमी। गोल्ड, सिल्वर, ऑक्सीडाइज्ड मेटल में से आपको जो पसंद हो उसमें चुन सकती हैं स्टाइलिश हैंडकफ ब्रेसलेट। फंकी लुक चाहिए तो लेदर व वुड में भी मिल जाएंगे आपको ढेरों ऑप्शंस तो इस फेस्टिव सीजन में चौड़े ब्रेसलेट को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट।

    मेघा अरोड़ा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें