Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Fall Control: बालों पर जादुई असर दिखाता है ये टॉनिक, हफ्ते भर में हो जाएंगे काले, घने और मजबूत

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 07:26 AM (IST)

    Hair Fall Control अगर आपके भी बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं और इसे कंट्रोल करने का उपाय समझ नहीं आ रहा तो प्याज के रस में कड़ी पत्ता मिलाकर लगाएं। हफ्ते भर में बालों का झड़ना हो जाएगा कम।

    Hero Image
    Hair Fall Remedy: बालों का झड़ना रोक कर उसे हेल्दी बनाता है प्याज और करी पत्ता

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Fall Control: बालों को झड़ना एक अलग ही तरह का मेंटल प्रेशर देता है। वहीं अगर झड़ने के साथ ये सफेद भी होने लगे तब तो तनाव और ज्यादा बढ़ जाता है। तनाव लेने से बाल और तेजी से झड़ने लगते हैं। तो झड़ते बालों के लिए एक्सपर्ट्स प्याज का रस इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। प्याज का रस बालों का टूटना-गिरना तो कम करता ही है साथ ही इसे लगाने से और भी कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं। तो आज हम आपके बालों के लिए ऐसा ही एक टॉनिक लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टॉनिक का नियमित इस्तेमाल 15 दिन में ही आपको नजर आने लगेगा। चमक के साथ बाल लंबे, घने, काले व मजबूत होते हैं। डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या दूर होती है। तो आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल और अन्य जरूरी बातें। 

    प्याज और कड़ी पत्ता का सॉल्यूशन

    - प्याज और कड़ी पत्ते का सॉल्यूशन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 गिलास पानी गर्म करें।

    - इसमें दो मीडियम साइज के प्याज काटकर डालें। इसके साथ ही 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच कलौंजी और दो मुट्ठी कड़ी पत्ते डालकर मिलाएं।

    - इस मिक्सचर को धीमी आंच पर पकाएं।

    - जब पानी आधा रह जाएं तो इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

    - ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर कर लें। 

    कैसे करें इसका इस्तेमाल?

    प्याज और कड़ी पत्ते से तैयार इस सॉल्यूशन को शैंपू करने के बाद जड़ों में स्प्रे करें। इसके बाद स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। तकरीबन एक घंटा रखने के बाद बाल धो लें। 

    फायदे

    प्याज के रस में सल्फर की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। जो बालों का झड़ना रोकने से लेकर उसकी ग्रोथ के लिए एक जरूरी न्यूट्रिशन है। इसके अलावा प्याज के रस में एंटीऑक्सिडेंट की भी मात्रा पाई जाती है, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है। इस सॉल्यूशन में कलौंजी का भी इस्तेमाल किया गया है। कलौंजी में एंटी-फंगल, एंटी इंफ्लामेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। जिससे सिर में खुजली, डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। स्कैल्प में नमी बनी रहती है। वहीं कड़ी पत्ता बालों का झड़ना रोकने के साथ उन्हें मजबूत बनाता है। 

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner