Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Removal Remedies: अनचाहे बालों को हटाने से लगता है डर, तो इन तरीकों से पाएं बिना दर्द के इससे छुटकारा

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 01:13 PM (IST)

    Hair Removal Remedies शरीर के अनचाहे बाल न सिर्फ खूबसूरती कम करते हैं बल्कि कई बार आपकी शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। लेकिन वैक्सिंग इससे निजात पाने का बेहद दर्दनाक तरीका होता है। ऐसे में बिना दर्द के इससे छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों आजमा सकते हैं।

    Hero Image
    अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 3 उपाय

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Removal Remedies: अपनी खूबसूरती के लिए लोग इन दिनों कई तरह के उपाय अपनाते हैं। खासतौर पर महिलाएं हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। मेकअप से लेकर जूलरी और आउटफिट तक महिलाएं हर एक चीज परफेक्ट चाहती हैं। लेकिन कई बार अनचाहे बाल उनकी इस खूबसूरती को कम कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में इन अनचाहों बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स आदि का इस्तेमाल काफी दर्दनाक होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी शरीर के इन अनचाहे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में, जिसकी मदद से आप आसानी से इन अनचाहों बालों से निजात पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं अनचाहे बालों से आसानी और दर्दरहित तरीके से छुटकारा पाने के 3 उपाय-

    अंडे और कॉर्नस्टार्च मास्क

    सामग्री

    • एक अंडे की सफेदी
    • आधा चम्मच कॉर्नस्‍टार्च

    ऐसे बनाएं हेयर रीमूवल मास्क

    • अंडे और कॉर्नस्‍टार्च से हेयर रीमूवल मास्क बनाने के लिए सबसे पहले दोनों सामग्रियों को एक साथ मिक्स करें।
    • अब इस तैयार मिश्रण को एक लेयर की तरह शरीर के अनचाहे बालों पर लगाएं।
    • इसके बाद इस मिश्रण को लगातर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
    • मास्क को लगाने के बाद 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर त्वचा को धो लें।
    • इस हेयर मास्क सभी तरह की त्वचा के लिए इसके इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • बेहहर परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

    ओटमील (दलिया) और बनाना मास्क

    सामग्री

    • दो चम्मच ओटमील
    • एक केला

    ऐसे में बनाएं ओटमील और बनाना मास्क

    • हेयर रीमूवल मास्क बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील और केले को एक साथ मिक्स करें।
    • अब इस तैयार पेस्ट को शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं आप जहां से अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं।
    • इसे लगाने के बाद अपने बालों के विकास की विपरीत दिशा में हल्के हाथों से मसाज करें।
    • मसाज के बाद इस पेस्ट 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।
    • बाद में ठंडे पानी से त्वचा तो धोकर सुखा लें।

    शुगर वैक्स

    सामग्री

    • दो चम्मच शक्कर
    • दो चम्मच नींबू का रस

    ऐसे बनाएं शुगर वैक्स

    • शुगर वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में शक्कर और नींबू का रस डालकर मिलाएं।
    • अब इसमें 7 से 8 चम्मच गर्म पानी डालकर इसे ठंडा होने दें।
    • इसके बाद इस वैक्स को शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों पर लगाएं।
    • वैक्स लगाने के बाद इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
    • बाद में ठंडे पानी की मदद से हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik