Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Mask: स्टाइलिंग और कलरिंग से खो गई है बालों की चमक, तो आजमाएं ये नेचुरल हेयर मास्क

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:30 AM (IST)

    बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए सभी चाहते हैं कि उनके बाल हेल्दी और घने रहें। हालांकि कई बार स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल और कलर करवाने की वजह से बालों को काफी नुकसान होता है। इसलिए बालों को पोषण देने के लिए हम कुछ नेचुरल हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    डैमेज बालों के लिए ट्राई करें ये हेयर मास्क

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Mask: किसी भी चेहरे की खूबसूरती उसके बालों के साथ होती है। अगर बाल खूबसूरत दिख रहे हैं, तो चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। आजकल अपने बालों को लेकर लड़कियां हों या फिर लड़के सभी अलग-अलग स्टाइल करना चाहते हैं। इसके लिए वे बहुत ही उत्साहित भी रहते हैं। इस कारण से वे अलग-अलग तरह की कटिंग और कलर करवाना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन केमिकल के प्रभाव से बाल बहुत बार रूखे और बेजान हो जाते हैं। साथ ही, झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में इन्हें हेयर मास्क की जरूरत होती है, जो बालों को कर्लिंग, स्ट्रेट या फिर कलर के दौरान पहुंचने वाले नुकसान को कम कर सकें, तो आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ इफेक्टिव हेयर मास्क के बारे में, जो बालों को अंदरूनी पोषण देते हैं और बालों के झड़ने को भी कम करते हैं और साथ ही चमकदार भी बनाते हैं।

    हेयर मास्क बनाने की विधि-

    ब्रह्मी और भृंगराज हेयर मास्क

    एक चम्मच ब्रह्मी पाउडर, एक चम्मच भृंगराज पाउडर और आवश्यकतानुसार आंवला रस को अच्छे से मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इसे अपने बालों पर लगाएं और 25 से 30 मिनट के लिए रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: रखना चाहते हैं अपने बालों और त्वचा को हेल्दी, तो डाइट में बायोटिन-रिच फूड्स को करें शामिल

    केला, अंडा और शहद हेयर मास्क

    एक केले को अच्छे से मैश करके, इसमें एक अंडा और शहद को अच्छे से मिक्स करें और अपने बालों पर लगाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30-45 मिनट के लिए रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

    दही और एलोवेरा हेयर मास्क

    तीन से चार चम्मच दही में दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। 40-45 मिनट के लिए रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

    ओटमील और नारियल तेल हेयर मास्क

    ओटमील को पानी में भिंगोकर रखें और उसको पीस लें। फिर इसे नारियल तेल के साथ अच्छे से मिलाएं। अब इसे बालों पर लगाएं और एक से दो घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।

    शिया बटर और जोजोबा ऑयल हेयर मास्क

    बटर को गरम पानी में पिघला लें और उसमें जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिक्स करें। इसे बालों पर लगाएं और दो से तीन घंटे तक इसे लगाए रखें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो कपूर से बना यह तेल है इसका रामबाण इलाज

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner