Hair Fall Control Remedy: क्या आप भी टूटते-झड़ते बालों से हैं परेशान, तो ये रहा इसे दूर करने का बेहद आसान उपाय
Hair Fall Control Remedy अगर आपके बाल भी बेइंतहा झड़ रहे हैं तो इसके लिए आज हम आपको एक ऐसे हेयर पैक के बारे में बताएंगे जो पूरी तरह से नेचुरल है और बेहद असरदार भी। बाल होंगे मजबूत घने और चमकदार।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Fall Control Remedy: आजकल की व्यस्त और अनियमित दिनचर्या के चलते लोगों को तमाम तरह की शारीरिक परेशानियां हो रही हैं। इनमें एक परेशानी जो कॉमन देखने को मिल रही है, वो है बालों को टूटना-झड़ना, कमजोर होना, सफेद होना और कम होना। यों तो बाजार में तमाम तरह के केमिकलयुक्त और आयुर्वेदिक उत्पाद आ रहे हैं, जो बालों को मजबूत बनाने और झड़ना रोकने का दावा करते हैं, लेकिन शायद ही कुछ लोग होंगे, जिन्हें इनसे फायदा मिला। हालांकि, कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप जल्दी ही अपने झड़ते-टूटते बालों की परेशानी से झुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने घर में आसानी से मौजूद देसी हेयर पैक का भी तरीका बताया है।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर मौजूद मशहूर योग गुरु, आध्यात्मिक वक्ता, लेखिका और संस्कृति दार्शनिक आचार्य प्रतिष्ठा ने लोगों को टूटते बाल जल्द से रोकने के लिए बेहद शानदार तरीका बताया है। वह कहती हैं कि इसके लिए किसी कॉस्मेटिक्स की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे बिल्कुल आसान तरीके से किया जा सकता है।
- Acharya Pratishtha (@acharyapratishthaji) 30 Mar 2023
आचार्य प्रतिष्ठा ने बताया कि सर धोने के बाद कभी भी गीले बालों में कंघा मत करें। ना ही बेहद तेजी से बालों को रगड़कर तौलियां से सुखाएं या इनपर तेजी से हाथ मारकर झाड़ें। आपको बस इतना करना है कि अपने हथेलियों को आपस में रगड़ लीजिए। जब अंगुलियों के पोर गरम हो जाए, तो अपने गीले बालों में इसे धीमे-धीमे रगड़ें यानी जड़ों की मालिश करें। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करेंगे, तो बहुत जल्दी ही आपके बाल टूटने बंद हो जाएंगे, झड़ने बंद हो जाएंगे। इसके अलावा बालों की ताकत बढ़ जाएगी और घने हो जाएंगे।
- Acharya Pratishtha (@acharyapratishthaji) 26 Mar 2023
हेयर पैक
कभी भी कोई बाजार का केमिकलयुक्त हेयरपैक लगाने की जरूरत नहीं है। बरसों से आपके घर की रसोई में बेहद शानदार हेयर पैक मौजूद है। यह देसी हेयर पैक है दही। इसमें कुछ नहीं मिलाना है। गर्मियों में तो इसका जमकर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए दही को अच्छी तरह से फेंट लें और जड़ों से लेकर सिरे तक दही को अच्छी तरह से लगा लें और फिर शॉवर कैप लगा लें। इसे करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर धो लें। आप देखेंगे कि इनसे बाल मजबूत हो गए हैं, शाइनिंग बढ़ गई है, दिमाग में ठंडक आएगी और बाल खूबसूरत होंगे। अगर आपको बहुत ज्यादा शाइनिंग चाहिए, तो दही में बस सिरका मिला लीजिए।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।