Hair Rebonding Side Effects: हेयर रिबॉन्डिंग कराने से बालों को हो सकते हैं ये भारी नुकसान
Hair Rebonding Side Effects हर कोई घने लंबे और सिल्की बाल पाने की चाहत रखता है। इसके लिए महिलाएं हेयर रिबॉन्डिंग करवाती हैं। हालांकि इस प्रक्रिया से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं लेकिन यह स्कैल्प के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Rebonding Side Effects: बालों को सिल्की, स्ट्रेट और मुलायम करने के लिए महिलाएं हेयर रिबॉन्डिंग करवाती हैं। यह बालों को स्ट्रेट करने के लिए एक केमिकल ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट में कई प्रकार के केमिकल्स और टेक्नीक का प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है। बेशक हेयर रिबॉन्डिंग करवाने से आपके बाल खूबसूरत हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं, यह केमिकल ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो, चलिए जानते हैं, हेयर रिबॉन्डिंग के साइड इफेक्ट्स।
1.बाल तेजी से टूटते हैं
हेयर रिबॉन्डिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स और और हीटिंग के कारण बाल झड़ने लगते हैं। दरअसल, रिबॉन्डिंग के बाद बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
2. बालों की नमी कम हो सकती है
टॉक्सिक केमिकल्स के कारण बालों की नमी छीन सकती है। इस प्रक्रिया में मौजूद केमिकल्स की वजह से बालों का मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है। जिससे स्कैल्प संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।
3. बालों की चमक खो जाती है
स्कैल्प में रूखेपन की वजह से बालों की चमक खो सकती है। रिबॉन्डिंग के दौरान हानिकारक केमिकल्स और हीटिंग से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में आपको बालों की विशेष देखभाल करनी चाहिए।
4. बेजान बाल
रिबॉन्डिंग से बाल सीधे तो हो जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बालों की ग्रोथ होती है, तो बाल बेजान नजर आते हैं, क्योंकि रिबॉन्डिंग के बाद बालों की नमी कम हो जाती है जिससे तेजी से ड्राई होने लगते हैं।
हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों की ऐसे करें देखभाल
- रिबॉन्डिंग के बाद बालों में नियमित रूप से तेल लगाने की सलाह दी जाती है। जिससे बालों की नमी बरकरार रहती है।
- रिबॉन्डिंग के तुरंत बाद बालों को न बांधे।
-हेयर रिबॉन्डिंग के बाद कम से कम एक सप्ताह तक बालों पर पानी गिरने से बचें। इसके लिए आप नहाने के टाइम शॉवर कैप पहन सकते हैं।
- खानपान में हेल्दी चीजों को शामिल करें।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।